Bhopal Crime: छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की के पिता को मौत के घाट उतारा, तीन आरोपी पकड़े गए

Bhopal Police: भोपाल के पास विदिशा में छेड़खानी के विवाद में मर्डर का मामला सामने आया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रकरण की गहनता से जांच में जुट गई है।

भोपाल में लड़की के पिता का मर्डर, जानिए प्रकरण

मुख्य बातें
  • लड़की के पिता पर तलवार, चाकू और डंडे से किया था हमला
  • पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल, तीसरा आरोपी भी पकड़ा गया
  • पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में दर्ज किया मामला

Bhopal News : भोपाल के निकट विदिशा में हत्या का मामला प्रकाश में आया है। फरियादी शुभम सेन ने थाना कोतवाली विदिशा में मुखर्जीनगर निवासी अभिषेक मौर्य, मुकेश मौर्य व सरवन रैकवार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। शिकायत में शुभम ने बताया है कि बंटी मौर्य उसकी बहन से बात करने का प्रयास करता था, इसी बात को लेकर विवाद हो गया था। शुभम ने अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध किया था। इसके बाद तीन लोगों ने तलवार, चाकू, डंडा लेकर उसे मारने उसे दौड़ा दिया। इस दौरान वह घर के अंदर भागकर चला गया। तीनों बदमाशों को रोकने के लिये शुभम के पिता राकेश सेन दरवाजे के पास आकर खड़े हो गए। हमलावरों ने उन पर ही तलवार, चाकू व डंडे से हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि लड़की के पिता को इलाज के लिए उनके भाई पड़ोसी के साथ अस्पताल लेकर पहुंचे। इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घायल पिता राकेश को रात्रि में ही विदिशा अस्पताल से हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया था। वहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने हथियार जब्त कर किया गिरफ्तार

End Of Feed