Bhopal: अच्छी खबर! अगले महीने आएगा मेट्रो का मॉडल, अगस्त में आ जाएंगी इतने कोच वाली मेट्रो ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल
Bhopal: अप्रैल में मेट्रो ट्रेन का मॉडल भोपाल आ जाएगा। मेट्रो के माॅडल को राजधानी की स्मार्ट रोड स्थित पार्क के नजदीक आम लोगों के लिए डिस्प्ले किया जाएगा। सितंबर महीने में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 मेट्रो ट्रेन आएंगी। सीएम शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को साल 2026 तक पूरी परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य दिया है।
राजधानी भोपाल में अगले महीने आएगा मेट्रो का मॉडल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- राजधानी भोपाल के लिए 81 कोच बनेंगे
- इकाॅनोमी सिटी इंदौर के लिए 75 कोच बनेंगे
- इस वर्ष सितंबर माह में मेट्रो का ट्रायल होगा
Bhopal: राजधानी भोपाल के रहवासियों के लिए ये एक अच्छी खबर है। लेक सिटी के लोगों के लिए मेट्रो में सफर करने के अरमानों की राह अब जल्द आसान होगी। बता दें कि, अगले महीने यानी कि, अप्रैल में मेट्रो ट्रेन का मॉडल भोपाल आ जाएगा।
मेट्रो के माॅडल को राजधानी की स्मार्ट रोड स्थित पार्क के नजदीक आम लोगों के लिए डिस्प्ले किया जाएगा। बता दें कि, अब राजधानी में सितंबर महीने में मेट्रो के ट्रायल रन की तैयारियां भी परवान पर हैं।
इतने आएंगे कोच ट्रायल से पहले राजधानी भोपाल और एमपी की इकाॅनोमी सिटी इंदौर के लिए अगस्त महीने में दो- दो जोड़ी मेट्रो ट्रेनें आएंगी व इनमें तीन-तीन कोच होंगे। गौरतलब है कि, एटीआईएल भोपाल के लिए 81 व इंदौर के लिए 75 मेट्रो ट्रेन के कोच बना रहे हैं। मेट्रो ट्रेन प्रबंधन के मुताबिक भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 मेट्रो ट्रेन आएंगी। एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड को बीते वर्ष 6 जुलाई 2022 को कुल 156 कोच का वर्क ऑर्डर दिया गया था। इसके अलावा सिग्नलिंग, ट्रेन कंट्रोल व टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम के निर्माण सहित कमिशनिंग व मेंटेनेंस का कार्य भी कंपनी के जिम्मे हैै।
अब तक की ये है प्रोग्रेसजानकारी के मुताबिक, मेट्रो ट्रेन के लिए पटरी की पहली खेप लेक सिटी पहुंच गई है। एल एंड टी कंपनी राजधानी में मेट्रो के लिए पटरियां बिछाएंगी। जिसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि, मेट्रो के डिपो में पटरी सामान्य रेलवे के जैसे ही बिछाई जाएगी। राजधानी के लोगों को मेट्रो ट्रेन में सफर करने का अनुभव करवाने के लिए मेट्रो रेल कंपनी स्मार्ट पार्क के पास ट्रेन के डिस्प्ले की तैयारी कर रही है। जैसे ही अगले माह मेट्रो के कोच भोपाल आएंगे उन्हें डिस्प्ले के लिए रखा जाएगा। जिससे लोग कोच के भीतर जाकर देख सकें।
सीएम ने दिया ये टारगेटभोपाल व इंदौर में मेट्रो रेल चलाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को साल 2026 तक पूरी परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य दिया है। हालांकि इस वर्ष के सितंबर महीने में मेट्रो रेल का ट्रायल होना है। यही वजह है कि मेट्रो परियोजना पर काम कर रही टीम रोजाना का लक्ष्य तय कर 24 घंटे काम कर रही है। अब तक राजधानी में वाया डक्ट का काम करीब- करीब पूरा गया है, जबकि डिपो और स्टेशन का काम तेज गति से चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Assembly Elections: भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज होगी FIR, जूते बांटने मामले में हुई कार्रवाई
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में व्यवस्थाएं देख गदगद हुए श्रद्धालु, बोले-ऐसी सुविधाएं कहीं और नहीं; योगी जी ने तो...
अमृतसर का नाम कैसे पड़ा, जानें इसका इतिहास और क्यों कुछ लोग कहते हैं अंबरसर
Republic Day Parade 2025 Ticket Booking: इन 5 स्थानों पर जाकर बुक कर सकते हैं 26 जनवरी परेड की टिकट, जानिए सभी के एड्रेस
आज का मौसम, 15 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कहर बरपा रही ठंड, आज फिर से बारिश से भीगेंगे ये राज्य, कश्मीर में बर्फबारी के आसार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited