Bhopal: अच्छी खबर! रेलवे चलाएगा होली पर दो स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र, यूपी, बिहार का सफर होगा आसान, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Bhopal: दोनों स्पेशल ट्रेन चलने से तेलांगना, बिहार, महाराष्ट्र और यूपी की ओर रेल से सफर करने वाले पैसेंजर्स को होगा। जिसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के बीच तीन-तीन फेरे व दानापुर-सिकन्दराबाद के बीच एक-एक फेरा लगेगा। एक निजी विमान कंपनी भोपाल से जयपुर के लिए 13 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने जा रही है। 70 सीटों की क्षमता वाली यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन रहेगी। इसका प्रारंभिक फेयर 3693 से 4037 रु. के मध्य रहेगा।

Bhopal Railway News

भोपाल से चलेंगी दो होली स्पेशल ट्रेन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • रेलवे चलाएगी होली के मौके पर दो स्पेशल ट्रेन
  • बिहार,यूपी, ,महाराष्ट्र व तेलांगाना के लोगों को मिलेगा फायदा
  • 13 अप्रैल से आरंभ होगी जयपुर- भोपाल फ्लाइट

राजधानी भोपाल के लिए ये एक अच्छी खबर है। रेलवे ने होली पर्व के मौके पर लेक सिटी से दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसके पीछे की वजह है, ट्रेनों में इन दिनों लगातार भीड़ बढ रही है।

ये दोनों स्पेशल ट्रेन चलने से तेलांगना, बिहार,महाराष्ट्र और यूपी की ओर रेल से सफर करने वाले पैसेंजर्स को होगा। जिसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के बीच तीन-तीन फेरे व दानापुर-सिकन्दराबाद के बीच एक-एक फेरा लगेगा।

ये स्पेशल ट्रेन लगाएगी 3 फेरेरेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या-04115 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 6, 13 एवं 20 मार्च को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से शाम 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2ः55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या-04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स-प्रयागराज जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन 7, 14 व 21 मार्च को एलटीटी स्टेशन से शाम 4ः40 बजे रवाना हो कर अगले दिन शाम 4ः30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का इस रूट पर पड़ने वाले नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड व कल्याण आदि स्टेशनों पर ठहराव होगा।

ये होली स्पेशल रेल लगाएगी एक फेराट्रेन संख्या-07219 सिकन्दराबाद - दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 5 मार्च को सिकन्दराबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना हो कर अगले दिन रात 8ः30 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या-07220 दानापुर -सिकन्दराबाद होली स्पेशल ट्रेन 9 मार्च को दानापुर स्टेशन से देर शाम 8ः50 बजे रवाना हो कर तीसरे दिन सुबह 4ः40 बजे सिकन्दराबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन का इस रूट पर पड़ने वाले खन्द्रावली, पेड्डापल्ली, रामागुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा आदि रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा।

जयपुर - भोपाल फ्लाइट अप्रैल सेएक निजी विमान कंपनी भोपाल से जयपुर के लिए 13 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने जा रही है। 70 सीटों की क्षमता वाली यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन रहेगी। इसका प्रारंभिक फेयर 3693 से 4037 रु. के मध्य रहेगा। अभी से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। यह फ्लाइट जयपुर से भोपाल के लिए शाम 5ः10 बजे टेक आॅफ करेगी व 7ः10 बजे भोपाल में लैंड करेगी। इसका साप्ताहिक शेड्यूल मंगलवार, गुरुवार व शनिवार रहेगा। इसी प्रकार ये उड़ान भोपाल से जयपुर के लिए शाम 7ः20 बजे टेक आॅफ करेगी व रात्रि में 9 बजे लैंड करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited