Bhopal: अच्छी खबर! रेलवे चलाएगा होली पर दो स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र, यूपी, बिहार का सफर होगा आसान, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Bhopal: दोनों स्पेशल ट्रेन चलने से तेलांगना, बिहार, महाराष्ट्र और यूपी की ओर रेल से सफर करने वाले पैसेंजर्स को होगा। जिसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के बीच तीन-तीन फेरे व दानापुर-सिकन्दराबाद के बीच एक-एक फेरा लगेगा। एक निजी विमान कंपनी भोपाल से जयपुर के लिए 13 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने जा रही है। 70 सीटों की क्षमता वाली यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन रहेगी। इसका प्रारंभिक फेयर 3693 से 4037 रु. के मध्य रहेगा।

भोपाल से चलेंगी दो होली स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • रेलवे चलाएगी होली के मौके पर दो स्पेशल ट्रेन
  • बिहार,यूपी, ,महाराष्ट्र व तेलांगाना के लोगों को मिलेगा फायदा
  • 13 अप्रैल से आरंभ होगी जयपुर- भोपाल फ्लाइट

राजधानी भोपाल के लिए ये एक अच्छी खबर है। रेलवे ने होली पर्व के मौके पर लेक सिटी से दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इसके पीछे की वजह है, ट्रेनों में इन दिनों लगातार भीड़ बढ रही है।

ये दोनों स्पेशल ट्रेन चलने से तेलांगना, बिहार,महाराष्ट्र और यूपी की ओर रेल से सफर करने वाले पैसेंजर्स को होगा। जिसमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन के बीच तीन-तीन फेरे व दानापुर-सिकन्दराबाद के बीच एक-एक फेरा लगेगा।

ये स्पेशल ट्रेन लगाएगी 3 फेरेरेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या-04115 प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 6, 13 एवं 20 मार्च को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन से शाम 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2ः55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या-04116 लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स-प्रयागराज जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन 7, 14 व 21 मार्च को एलटीटी स्टेशन से शाम 4ः40 बजे रवाना हो कर अगले दिन शाम 4ः30 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का इस रूट पर पड़ने वाले नैनी, शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड व कल्याण आदि स्टेशनों पर ठहराव होगा।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed