Bhopal: अच्छी खबर! प्रदेश का सातवां टाइगर रिजर्व रेडी, 26 साल बाद माधवगढ़ में गूंजेगी बाघों की दहाड़, ये है पूरा प्लान

Bhopal: शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क 7वां टाइगर रिजर्व बनने के लिए रेडी है। जिसमें जनवरी माह की 15 तारीख को 3 बाघ बसाए जाएंगे। जिसमें एक मेल व दो फिमेल टाइगर दहाड़ेंगे। वन विभाग ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का मसौदा भी तैयार कर लिया है। जिसे एमपी स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की आगामी बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। प्रदेश में मंजरी मिलने के बाद इसे केंद्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेजा जाएगा।

एमपी के 7वें माधव टाइगर रिजर्व में 26 साल बाद गूंजेगी बाघों की दहाड़

मुख्य बातें
  • 7वें माधव टाइगर रिजर्व में 26 साल बाद गूंजेगी बाघों की दहाड़
  • फर्स्ट फेज में 2 फिमेल व एक मेल टाइगर छोड़ा जाएगा
  • जनवरी माह की 15 तारीख को 3 बाघ बसाए जाएंगे

Bhopal: पूरे देश में टाइगर स्टेट के नाम से विख्यात मध्यप्रदेश के इतिहास में एक नई इबारत लिखने की तैयारी हो रही है। सूबे के लोगों को आगामी नए साल 2023 में सरकार एक तोहफा देने जा रही है। बता दें कि, प्रदेश में शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क 7वां टाइगर रिजर्व बनने के लिए रेडी है। जिसमें जनवरी माह की 15 तारीख को 3 बाघ बसाए जाएंगे। जिसमें एक मेल व दो फिमेल टाइगर दहाड़ेंगे।

संबंधित खबरें

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक, 3 टाइगर की शिफ्टिंग के लिए आखिरी तारीख 15 जनवरी तय कर दी गई है। अब पार्क में एनक्लोजर बाड़े बनाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ वन विभाग ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने का मसौदा भी तैयार कर लिया है। जिसे एमपी स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की आगामी बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। प्रदेश में मंजूरी मिलने के बाद इसे केंद्रीय वन्यजीव बोर्ड को भेजा जाएगा।

संबंधित खबरें

2 बाघ चिह्नित 1 की तलाश जारीचीफ वाइल्डलाइफ कंजर्वेटर जसबीर सिंह चौहान के मुताबिक, एनसीटीए की ओर से पांच बाघ यहां बसाने को लेकर मंजूरी मिली है। जिसमें फर्स्ट फेज में 2 फिमेल व एक मेल टाइगर छोड़ा जाएगा। इसके लेकर बांधवगढ़ का एक नर बाघ और भोपाल की एक बाघिन को आइडेंटीफाइड कर लिया गया है। वहीं पन्ना रिर्जव में एक बाघिन की तलाश अभी जारी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed