Bhopal: अच्छी खबर! बाणगंगा से नेशनल आर्काइव तक बनेगा अंडरपास, देश में सबसे अलग होगा लेक सिटी का कलेक्ट्रेट

Bhopal: प्रोफेसर कॉलोनी रीडेंसीफिकेशन योजना के तहत ऑफिस कॉम्प्लेक्स बनाए जाने हैं। जिसमें 5 मंजिला 4 इमारतें होंगी। वहीं हॉस्टल, होटल, स्टेट गेस्ट हाउस जैसी अन्य इमारतें भी बनाई जा रहीं हैं। बता दें कि, अकेले कलेक्ट्रेट की इमारत ही 2.40 लाख वर्गफीट में बन रही है। ये इमारत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित तो होगी ही, बल्कि देश की पहली और सबसे जुदा इमारत होगी।

भोपाल में बनेगी देश की पहली अनूठी कलेक्ट्रेट की इमारत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ये होगी देश की सबसे जुदा इमारत
  • बाणगंगा चौराहे से नेशनल आर्काइव तक अंडरपास बनाने की योजना
  • रवींद्र भवन के अंडर ग्राउंड में बनने वाली पार्किंग में ऊपर गार्डन होगा

Bhopal: राजधानी भोपाल के लोगों के लिए न्यू ईयर में प्रदेश सरकार की ओर से कई नई सौगातें दी जा रही हैं। जिसमें बरसों के बाद नए कलेक्ट्रेट की इमारत बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही लेक सिटी के बाणगंगा चौराहे से नेशनल आर्काइव तक अंडरपास बनाने की भी योजना है, जिससे न्यू मार्केट के आवागमन वाला ट्रैफिक निकलेगा।

बता दें कि, यह शहर में अपनी तरह का पहला अंडरपास होगा। इसके अलावा किलोल पार्क से एमवीएम की ओर जाने के लिए 480 मीटर लंबी व 30 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। किलोल पार्क को एक रोटरी के जैसे इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके चलते पॉलिटेक्निक चौराहे से कमला पार्क तक ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म से निजात मिलेगी व गर्वनर, सीएम सहित अन्य वीआईपी मूवमेंट में लोगों को परशानी नहीं होगी।

देश में सबसे जुदा होगी कलेक्ट्रेट की इमारतलेक सिटी में प्रोफेसर कॉलोनी रीडेंसीफिकेशन योजना के तहत ऑफिस कॉम्प्लेक्स बनाए जाने हैं। जिसमें 5 मंजिला 4 इमारतें होंगी। वहीं हॉस्टल, होटल, स्टेट गेस्ट हाउस जैसी अन्य इमारतें भी बनाई जा रहीं हैं। बता दें कि, अकेले कलेक्ट्रेट की इमारत ही 2.40 लाख वर्गफीट में बन रही है। ग्रीन कॉन्सेप्ट पर बन रही इस इमारत में दिन में लाइट के लिए बिजली का उपयोग नहीं किया जाएगा। यहां हर तल पर टिफिन रूम, बेबी डे केयर और वुमन रेस्ट रूम होगा। भोपाल में बन रही ये इमारत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित तो होगी ही, बल्कि देश की पहली और सबसे जुदा इमारत होगी। इस महीने की 13 तारीख को मुख्य सचिव की मौजूदगी में होने वाली साधिकार समिति की बैठक में इस प्लान पर मुहर लगेगी।

End Of Feed