Bhopal Honey Trap : 'हनी' के 'ट्रेप' में फंसा ठेकेदार, एक करोड़ मांगे तो उड़े होश, फिर हुआ ये...

Bhopal Honey Trap : बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर एक महिला ने अपनी सहेली व दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक ठेकेदार को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। साथ ही एक करोड़ रुपए मांगे। आरोप है कि आरोपी महिला ने पुलिस पर अपने रसूख का दबाव बनाकर पीड़ित के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज करवाने की कोशिश भी की। मगर सफल नहीं हो सकी। पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Bhopal News.

भोपाल में ठकेदार को हनीट्रेप में फंसा मांगे एक करोड़ रुपए। ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ठेकेदार को बर्थ पार्टी के बहाने बुलाया युवती ने
  • कमरे में बंद किया, मारपीट कर एक करोड़ रुपए मांगे
  • आरोपी महिला ने पीड़ित के मोबाइल से अपने खाते डाले लाखों रुपए

Bhopal Honey Trap : राजधानी भोपाल में एक ठेकेदार को रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए मांगने का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने अपनी एक फ्रेंड के साथ पहले पार्टी के बहाने पीड़ित को जाल में फंसाया। इसके बाद पीड़ित को अपने दो अन्य नकाबपोश साथियों से मिलकर कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की।

पीड़ित से एक करोड़ रुपए की रकम मांगी गई। इतना ही नहीं मामले की मुख्य आरोपी महिला ने पीड़ित के मोबाइल से अपने बैंक एकाउंट में एक लाख नौ हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए। बता दें कि मामले को लेकर आरोपी महिला ने पुलिस पर पीड़ित के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करने को लेकर दबाव भी बनाया। मगर रेप का झूठा मामला पुलिस ने दर्ज नहीं किया। अब पुलिस ने मामले की मुख्य आरोपी महिला समेत एक अन्य महिला व इनके दो साथियों के खिलाफ मारपीट, ब्लैकमेलिंग व रंगदारी वसूलने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह है ब्लैकमेलिंग की पूरी कहानीभोपाल की खजूरी सड़क पुलिस के मुताबिक चाणक्यपुरी, सीहोर निवासी मुकेश वर्मा कांट्रेक्टर हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने अपने पर्चा बयान में बताया कि सोनाली नाम की महिला से उसकी पहचान थी। आरोपी महिला सोनाली के पुलिस महकमे के कई आला अधिकारियों से संपर्क हैं। पुलिस के मुताबिक सोनाली ने पीड़ित को बर्थडे पार्टी के बहाने फोन कर न्यू मार्केट बुलाया था। जहां पर आरोपी के साथ उसकी फ्रेंड आरती भी मौजूद थी। तीनों ने खजूरी सड़क इलाके के एक कॉम्प्लेक्स में एक मकान बुक किया और वहां पर पार्टी की। इसके बाद पीड़ित को एक कमरे में ले जाकर आरोपी महिला के दो नकाबपोश साथियों ने उससे मारपीट की। झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर एक करोड़ रुपए की डिमांड की। आरोपी से इतनी मारपीट की गई कि वह गंभीर घायल हो गया। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व गंभीर घायल ठेकेदार को बैरागढ़ स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद आरोपी महिला ने पीड़ित को कॉल कर एक करोड़ की डिमांड की। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited