Bhopal: घर के बाहर जा रहे हैं तो देख लें ये खबर, 28 दिन तक ये रहेंगे ट्रैफिक रूट, जानिए पूरा डायवर्जन प्लान

Bhopal: शहर के प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहे से लेकर आयकर तिराहे तक की सड़क अगले 28 दिनों तक बंद रहेगी। भोपाल मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सूचना के बाद भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान मंगलवार से लागू कर दिया है। डायवर्सन प्लान का निर्णय केंद्रीय विद्यालय के पास मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए लिया गया है। 27 फरवरी तक एमपी नगर से सुभाष नगर की तरफ आवागमन करने वाला ट्रैफिक अब बदले हुए मार्ग से गुजरेगा।

भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान मंगलवार से कर दिया है लागू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • लेक सिटी में मंगलवार से लागू रहेगा टैफिक डायवर्जन प्लान
  • मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम होने के चलते किया गया है ट्रैफिक रूट में बदलाव
  • प्रेस कॉम्प्लेक्स से आयकर तिराहे तक की सड़क 27 फरवरी तक रहेगी बंद

Bhopal: राजधानी भोपाल में अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। बता दें कि, शहर के प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहे से लेकर आयकर तिराहे तक की सड़क अगले 28 दिनों तक बंद रहेगी। भोपाल मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सूचना के बाद भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान मंगलवार से लागू कर दिया है।

गौरतलब है कि, डायवर्सन प्लान का निर्णय केंद्रीय विद्यालय के पास मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए लिया गया है। यही वजह है कि, 31 जनवरी से 27 फरवरी तक एमपी नगर से सुभाष नगर की तरफ आवागमन करने वाला ट्रैफिक अब बदले हुए मार्ग से गुजरेगा। वहीं 28 दिनों तक प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहे से लेकर आयकर तिराहे तक आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

ये है ट्रैफिक डायवर्जन प्लानभोपाल ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, शहर के सुभाष नगर से एमपी नगर की तरफ जाने वाले हल्की श्रेणी के वाहन आयकर विभाग कार्यालय तिराहे से आरबीआई, निर्माण सदन, भू-जल भवन, बीएसएनएल ऑफिस से प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा से होकर आवागमन कर सकेंगे। वापस आने वाले वाहन भी इसी रूट से गुजर सकेंगे। इसके अलावा बाकी श्रेणी के सभी व्हीकल्स सुभाष नगर, आयकर कार्यालय तिराहे से होते हुए केंद्रीय विद्यालय, राजस्व राहत भवन तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस, बीएसएनएल ऑफिस तथा प्रेस कॉम्प्लेक्स तिराहा होकर आ-जा सकेंगे।

End Of Feed