Bhopal: जरूरी खबर! दो मिनट के लिए 30 जनवरी को ठहर जाएगा एमपी, जानिए क्यों

Bhopal: बापू की पुण्यतिथि पर पूरा प्रदेश 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए थम जाएगा। 11 बजते ही जो जहां है, वो वहीं रुककर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन करेगा मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसके लेकर सभी विभागों के प्रमुखों, जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी किया है।

एमपी में 30 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को दो मिनट का मौन रख देंगे श्रद्धांजलि (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • 30 जनवरी को दो मिनट के लिए थम जाएगा पूरा मध्य प्रदेश
  • प्रदेश में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर देंगे श्रद्धांजलि
  • सामान्य प्रशासन ने सभी विभाग प्रमुखों व कलेक्टर्स को जारी किए आदेश


Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सभी विभागों के प्रमुखों सहित कलेक्टर्स को आदेश भेजा गया है। जिसके मुताबिक, 30 जनवरी को प्रदेशभर में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। बता दें कि, सरकार के आदेश के मुताबिक, बापू की पुण्यतिथि पर पूरा प्रदेश 30 जनवरी को सुबह 11 बजे दो मिनट के लिए थम जाएगा। 11 बजते ही जो जहां है, वो वहीं रुककर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकj उन्हें नमन करेगा।

संबंधित खबरें

मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसके लेकर सभी विभागों के प्रमुखों, जिला कलेक्टर्स को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, 30 जनवरी को सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश में मौन रखा जाएगा। इस दौरान सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। मिनट का मौन शुरू होने और खत्म होने की सूचना पुलिस सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जाएगी। जिसमें 10 बजकर 59 मिनट से 11 बजे तक सायरन बजाए जाएंगे। इसके बाद दो मिनट के बाद 11 बजकर 2 मिनट से लेकर 11 बजकर 3 मिनट तक दोबारा क्लियर सायरन बजाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

जहां हो वहीं दो मिनट का मौन धारण करें सामान्य प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में लिखा गया है कि, जहां सिग्नल उपलब्ध हो वहां सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खडे़ हो जाएं और मौन धारण कर लें। आदेशों के मुताबिक, जिन स्थानों पर सिग्नल की कोई व्यवस्था नहीं है, वहां सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी लोकल लोगों को पहले ही सूचना दी जाएगी। सामान्य प्रशासन ने आदेश में लिखा है कि, बीते कुछ सालों से महज कुछ कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाता है। मगर इस बीच आम लोग इस दौरान मौन पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप से अपने काम में लगे रहते हैं। जीएडी ने सभी विभाग प्रमुखों को शहीद दिवस के आयोजन को गंभीरता के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, जीएडी के आदेशों के तहत सूबे के सभी स्कूल, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों में भी शहीद दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर स्वाधीनता संग्राम सहित राष्ट्रीय एकता को लेकर परिचर्चाएं और भाषण भी होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed