Bhopal Weather Forecast Today: भोपाल में बिगड़े मौसम के मिजाज, अचानक आंधी और तेज बारिश से बढ़ी लोगों की मुसीबत

Bhopal Weather Forecast Today: भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ चने के आकार के ओले पड़ रहे हैं। तेज बारिश और आंधी के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।

Madhya Pradesh Weather Forecast Today

भोपाल सहित एमपी के कई इलाकों में तेज बारिश

Bhopal Weather Forecast Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में अचानक मौसम बिगड़ने लगा है। यहां आंधी के साथ तेज बारिश देखने को मिल रही है। आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं भोपाल के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आज बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल का दौरा करने जा रहे थे, लेकिन इस बीच अचानक खराब हुए मौसम के कारण उन्हें अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी है। इसके साथ ही बता दें कि एयर इंडिया की भोपाल जाने वाली फ्लाइट आंधी और धूल के कारण दृश्यता की कमी से इंदौर में लैंड हुई है।

भोपाल में अचानक मौसम खराब होने, आंधी चलने और ओले गिरने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होता दिख रहा है। यहां सड़कों के किनारे लगी कई दुकानें उखड़ गई है। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं। इतना ही नहीं अचानक ओले गिरने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों के नुकसान को देखते हुए और उनकी मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में फसलों का सर्वे करने के आदेश जारी किए हैं।

भोपाल में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने भोपाल सहित करीब दो दर्जन जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। बता दें कि प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है और तेज बारिश हो रही है। ओले गिरने और आंधी से एक तरफ लोगों की दुकान उखड़ गई है तो दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के साथ चने और बेर के आकार के ओले गिर रहे हैं।

ओलावृष्टि के लिए सीएम ने बुलाई बैठक

प्रदेश में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि को लेकर आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में चर्चा की है। उन्होंने इस बैठक में किसानों की फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि फसलों का सर्वे गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए। सीएम ने कहा कि है फसलों का सर्वे होने के बाद किसानों को उचित राहत राशि प्रदान की जाएगी। सर्वे की मॉनिटरिंग करने के लिए सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को निर्देश दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited