Bhopal Weather Forecast Today: भोपाल में बिगड़े मौसम के मिजाज, अचानक आंधी और तेज बारिश से बढ़ी लोगों की मुसीबत

Bhopal Weather Forecast Today: भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ चने के आकार के ओले पड़ रहे हैं। तेज बारिश और आंधी के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।

भोपाल सहित एमपी के कई इलाकों में तेज बारिश

Bhopal Weather Forecast Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में अचानक मौसम बिगड़ने लगा है। यहां आंधी के साथ तेज बारिश देखने को मिल रही है। आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं भोपाल के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी सूचना मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आज बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल का दौरा करने जा रहे थे, लेकिन इस बीच अचानक खराब हुए मौसम के कारण उन्हें अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ी है। इसके साथ ही बता दें कि एयर इंडिया की भोपाल जाने वाली फ्लाइट आंधी और धूल के कारण दृश्यता की कमी से इंदौर में लैंड हुई है।

भोपाल में अचानक मौसम खराब होने, आंधी चलने और ओले गिरने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होता दिख रहा है। यहां सड़कों के किनारे लगी कई दुकानें उखड़ गई है। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं। इतना ही नहीं अचानक ओले गिरने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों के नुकसान को देखते हुए और उनकी मदद के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में फसलों का सर्वे करने के आदेश जारी किए हैं।

भोपाल में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने भोपाल सहित करीब दो दर्जन जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। बता दें कि प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है और तेज बारिश हो रही है। ओले गिरने और आंधी से एक तरफ लोगों की दुकान उखड़ गई है तो दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के साथ चने और बेर के आकार के ओले गिर रहे हैं।

End Of Feed