भोपाल: अच्छी खबर! होली पर भोपाल से चलेंगी इतनी ट्रेनें, इन शहरों का सफर होगा आसान, पढ़िए पूरा शेड्यूल

Bhopal: इस समय लगातार ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ और होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। जिसके चलते रेल में सफर करने वाले लोग त्योहार पर आसानी से अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंच सकें। रानी कमलापति, भोपाल व इटारसी से होकर चलने वाली ये ट्रेनें होली के त्योहार के दौरान कुल 46 फेरे लगाएंगी।

Bhopal Railway Update

भोपाल रेल मंडल होली पर्व के मौके पर चलाएगा स्पेशल 16 ट्रेनें (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • भोपाल रेल मंडल की ओर से होली पर्व पर चलाई जाएगी 16 स्पेशल ट्रेनें
  • ये ट्रेनें कुल अलग- अलग शहरों के लिए 46 फेरे लगाएंगी
  • कई ट्रेनें गर्मी की छुट्टियों को लेकर भी शुरू की जाएंगी

Bhopal: भोपाल के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है, लेक सिटी के रेलवे स्टेशनों से होली पर्व पर रेलवे 16 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रानी कमलापति, भोपाल व इटारसी से होकर चलने वाली ये ट्रेनें होली के त्योहार के दौरान कुल 46 फेरे लगाएंगी।

जिनमें प्रमुख तौर पर ट्रेन संख्या 02189-90 रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल, ट्रेन संख्या 02199-02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल, ट्रेन संख्या 02155-02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल, ट्रेन संख्या 02155-02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल, ट्रेन संख्या 09525-26 ओखा-नाहरलगुन होली स्पेशल ट्रेन व ट्रेन संख्या 09817-18 कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह के मुताबिक इस समय लगातार ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ और होली के त्योहार को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने कई होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। जिसके चलते रेल में सफर करने वाले लोग त्योहार पर आसानी से अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंच सकें।

ये ट्रेनें लगाएंगी दो- दो फेरेट्रेन संख्या 02155-56 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो - दो फेरे लगाएंगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09817-18 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो- दो फेरे लगाएंगी। वहीं ओखा-नाहरलगुन के बीच ट्रेन संख्या 09525-26 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक- एक फेरे लगाएंगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स ट्रेनों के पूरे शेड्यूल की जानकारी रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं या फिर रेलवे के पूछताछ केंद्र पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं।

इन ट्रेनों के लगेंगे 13-13 फेरेरेलवे होली समेत समर वैकेशन को देखते हुए ट्रेन संख्या 02199-02200 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस के बीच 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाएगा। बता दें कि, इन्हें साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के तौर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनल्स 6 अप्रैल से 29 जून तक (13 ट्रिप) प्रति गुरुवार को चलाएगा। इधर, भोपाल रेल मंडल की ओर से तीन जोड़ी होली स्पेशल ट्रेने रानी कमलापति से रीवा के लिए चलाएगा। यह ट्रेनें रानी कमलापति से 3, 5, 10 एवं 12 मार्च को रवाना होंगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल 5 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 6 मार्च को रीवा से शाम 6:50 बजे रवाना होकर अगले दिन अल सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited