दिल्ली मेट्रो से कम नहीं होगी Bhopal Metro, सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी; शॉपिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाजार!

आपके भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए एमपी मेट्रो कॉरपोरेशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत इन स्टेशनों को दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। भोपाल में करीब 30 स्टेशनों को तैयार किया जा रहा है-

सभी सुविधाओं से लैस होगा भोपाल मेट्रो

Bhopal Metro: मेट्रो ने लोगों के सफर को काफी आसान बना दिया है। अब राजधानी भोपाल में भी मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए एमपी मेट्रो कॉरपोरेशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत इन स्टेशनों को दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। भोपाल के इन स्टेशनों पर भी दुकानें ओपन की जाएंगी। इन दुकानों के शुरू होने से मेट्रो का रेवेन्यू जेनरेट होगा। इन सुविधाओं से जहां एक ओर यात्रियों का सफर आसान होगा, वहीं दूसरी तरफ यह शहर के विकास में भी कारगर साबित होगा। दिल्ली जैसे मेट्रो स्टेशनों पर इन सुविधाओं से रेवेन्यू जेनरेट होता है। जिसे लेकर अब भोपाल में भी शहर के विकास पर फोकस किया जा रहा है।

भोपाल मेट्रो पर खुलेंगी दुकानें और कैफे

यहां दुकानें और कैफे खोले जाएंगे, जो रेवेन्यू जेनरेट करने में मदद करेंगी। वहीं मेट्रो चलाने का करीब 20% तक का खर्च इन कैफे और फूड जोन और दुकानों से निकाले जाने की प्लानिंग की जा रही है। शहरों में मेट्रो के किराए के अलावा इन साधनों और एडवरटाइजमेंट से मेट्रो की कमाई होती है, जिसे नॉन फेयर बॉक्स रेवेन्यू कहा जाता है। भोपाल में इस योजना पर काम चल रहा है।

End Of Feed