दिल्ली मेट्रो से कम नहीं होगी Bhopal Metro, सुविधाएं एयरपोर्ट जैसी; शॉपिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाजार!
आपके भोपाल में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए एमपी मेट्रो कॉरपोरेशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत इन स्टेशनों को दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। भोपाल में करीब 30 स्टेशनों को तैयार किया जा रहा है-
सभी सुविधाओं से लैस होगा भोपाल मेट्रो
Bhopal Metro: मेट्रो ने लोगों के सफर को काफी आसान बना दिया है। अब राजधानी भोपाल में भी मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए एमपी मेट्रो कॉरपोरेशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत इन स्टेशनों को दिल्ली-मुंबई जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। भोपाल के इन स्टेशनों पर भी दुकानें ओपन की जाएंगी। इन दुकानों के शुरू होने से मेट्रो का रेवेन्यू जेनरेट होगा। इन सुविधाओं से जहां एक ओर यात्रियों का सफर आसान होगा, वहीं दूसरी तरफ यह शहर के विकास में भी कारगर साबित होगा। दिल्ली जैसे मेट्रो स्टेशनों पर इन सुविधाओं से रेवेन्यू जेनरेट होता है। जिसे लेकर अब भोपाल में भी शहर के विकास पर फोकस किया जा रहा है।
भोपाल मेट्रो पर खुलेंगी दुकानें और कैफे
यहां दुकानें और कैफे खोले जाएंगे, जो रेवेन्यू जेनरेट करने में मदद करेंगी। वहीं मेट्रो चलाने का करीब 20% तक का खर्च इन कैफे और फूड जोन और दुकानों से निकाले जाने की प्लानिंग की जा रही है। शहरों में मेट्रो के किराए के अलावा इन साधनों और एडवरटाइजमेंट से मेट्रो की कमाई होती है, जिसे नॉन फेयर बॉक्स रेवेन्यू कहा जाता है। भोपाल में इस योजना पर काम चल रहा है।
दो फेज में बनेगा भोपाल मेट्रो
आपको बता दें कि भोपाल मेट्रो का 2 फेज में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें पहली लाइन में ऑरेंज लाइन और दूसरी लाइन, जो फेज 2 के नाम से जानी जाएगी वो ब्लू लाइन होगी। पहली लाइन करोंद से एम्स तक जाएगी और इसकी लंबाई 11.99 km होगी। इस लाइन में कुल 16 स्टेशन होंगे। दूसरी मेट्रो लाइन भदभदा से रत्नागिरी तक जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 12.91km की होगी। इस फेज में कुल 14 स्टेशन होंगे।
भोपाल में बन रहे कुल 30 स्टेशन
यहां भोपाल मेट्रो के तहत 2 प्रकार से मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें एक एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन होगा और दूसरा अंडर ग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा। अगर अंडर ग्राउंड स्टेशन की बात करें तो यह सिर्फ दो जगह ही बनाए जाएंगे। जिनमें एक भोपाल जंक्शन होगा और दूसरा नादरा बस स्टैंड के पास। इसके अलावा सभी एलिवेटेड स्टेशन ही तैयार किए जाएंगे। इन एलिवेटेड स्टेशनों की लंबाई 50 से 100 मीटर तक रखी जाएगी। वहीं अंडर ग्राउंड स्टेशनों की लंबाई 100 से 200 मीटर तक होगी। फिलहाल, भोपाल के करीब 30 स्टेशनों को तैयार किया जा रहा है।
ये भी जानें- मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर, केबल ब्रिज का इतना काम पूरा; इस महीने से वाहन भर सकेंगे फर्राटा
भोपाल मेट्रो पर होंगी ये सुविधाएं
भोपाल में बनाए जा रहे स्टेशनों के 500 मीटर के दायरे में भी सुविधाएं होंगी, जिनमें ग्रीन स्पेस, फुटपाथ और साइकिलिंग ट्रैक भी बनाए जाएंगे। साथ ही इसके 1000 मीटर के रेंज में बफर जोन तैयार किया जाएगा। इस बफर जोन में कमर्शियल प्रॉपर्टी तैयार होंगी। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी के मुताबिक इन स्टेशनों पर मेट्रो और इसके आस-पास के जगह के लिए प्लान तैयार किए जाएंगे, जिसके तहत शहर के विकास के लिए काम किए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited