Bhopal Metro: मेट्रो की सवारी के लिए तैयार भोपाल! 28 स्टेशनों से 2.2 लाख यात्री AC ट्रेन में करेंगे सफर

Bhopal Metro Inauguration Date, Ticket Price, Timing Details: भोपाल मेट्रो में सफर करने का सपना लेकर बैठे लोगों को अभी तीन साल और इंतजार करना होगा। भविष्य में शहरवासियों को 6 लाइनों पर मेट्रो की सवारी करने का मौका मिलेगा। इनमें से सबसे पहले भोपाल एम्स से सुभाषनगर तक मेट्रो के संचालन की तैयारी है। आइये जानते हैं 1 निर्माणाधीन, एक स्वीकृत और 4 प्रस्तावित कॉरिडोर में कुल कितने स्टेशन हैं?

Bhopal Metro Inauguration Date.

भोपाल मेट्रो

मुख्य बातें
  • भोपाल मेट्रो परियोजना का कार्य जारी
  • 6 रूटों पर दौड़ेगी भोपाल मेट्रो
  • 2 लाइनों पर निर्माण कार्य स्वीकृत
Bhopal Metro Inauguration Date, Ticket Price, Timing Details: मस्तमौला शहर भोपाल बढ़ती आबादी के बोझ तले दबता जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी में लोकल यात्रा को लेकर दुश्वारियां नजर आती हैं। हालांकि, शहर के सभी हिस्सों को एक यातायात व्यवस्था से जोड़ने के लिए उचित कदम तो उठाए गए, लेकिन लेट लतीफी के कारण एक बड़ा प्रोजेक्ट अधर में लटका है। जी, हां शहरवासियों को जल्द से जल्द मेट्रो की सौगात देने के लिए तमाम वादे किए गए, लेकिन मेट्रो चलते देखने का सौभाग्य अभी मिलने वाला नहीं है। पहले फेज में शहर को दो लाइनों से जोड़ा जाएगा। वैसे तो 6 लाइनों को विकसित कर मेट्रो चलाने का प्लान है। फिलहाल, पर्पल लाइन का निर्माण कार्य जारी है। परियोजना के शिलान्यास के दौरान कयास लगाए गए थे कि 2022 तक लोगों को सफर का मौका मिलेगा। लेकिन, इसकी अवधि 2027 तक बढ़ा दी गई। निर्धारित तिथि से पांच साल विलंब से चल रही परियोजना के एम्स से सुभाष नगर के बीच पहले चरण में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य लगभग पूरा है। सबसे पहले इसी रूट पर मेट्रो संचालित की जाएगी। आइये जानते हैं 1 निर्माणाधीन, 1 स्वीकृत और 4 प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर शहर के किस हिस्से से होकर गुजरेंगे?
फिलहाल, भोपाल मेट्रो के लिए रेलवे ट्रैक पर 65 मीटर लंबा प्रीफैब्रिकेटेड रेलवे ब्रिज यानी आरओबी सफलतापूर्वक स्थापित किया है, जो हबीबगंज को एम्स भोपाल से कनेक्ट करता है। 400 मीट्रिक टन के इस पुल को तीन घंटे में स्थापित किया गया।
भोपाल मेट्रो को 2016 में राज्य सरकार की सैद्धांतिक मजूरी मिली थी। 2018 में कार्य शुरू होना था, लेकिन यह 2019 में शुरू हो सका। अब इसके पहले कॉरिडोर पर 2027 तक मेट्रो ट्रेन संचालित करने का लक्ष्य है। इस परियोजना के लिए 6941 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। भोपाल मेट्रो निर्माणधीन एक मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) है। पहले चरण के तहत 2 लाइनों में 28 स्टेशनों का निर्माण कार्य जारी है, जबकि चार अन्य लाइनें प्रस्तावित हैं। इसके निर्माण की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड (MPMRCL) इस परियोजना की प्रभारी है।

भोपाल मेट्रो लाइन संख्या (Bhopal Metro Line)

  • भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन
  • भोपाल मेट्रो पर्पल लाइन
  • भोपाल मेट्रो ग्रीन लाइन
  • भोपाल मेट्रो ब्लू लाइन
  • भोपाल मेट्रो येलो लाइन
  • भोपाल मेट्रो ब्राउन लाइन

भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन (Bhopal Orange Metro Line)

भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने 3 अक्टूबर 2023 में ट्रायल रन शुरू किया था। इस रूट पर 12 स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
भोपाल मेट्रो ऑरेंज लाइन स्टेशन लिस्ट (Bhopal Metro Orange Line Station List)
  • भदबाधा चौराहा
  • डिपो चौराहा
  • जवाहर चौक
  • रोशनपुरा चौराहा
  • मिंटो हॉल
  • लिली टॉकीज
  • बोगदा पुल (इंटरचेंज)
  • प्रभात चौराहा
  • गोविंदपुरा
  • जेकेरोड
  • इंद्रपुरी
  • पिपलानी (BHEL टाउनशिप)
  • रत्नागिरी तिराहा

भोपाल पर्पल लाइन मेट्रो (Bhopal Purple Line Metro)

यह कॉरिडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.99 किलोमीटर का तैयार किया जा रहा है। इस रूट पर एलिवेटेड और भूमिगत स्टेशन होंगे। इस रूट पर 16 स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
भोपाल पर्पल लाइन मेट्रो स्टेशन लिस्ट (Bhopal Purple Line Metro Station List)
  • करोंद सर्किल
  • कृषि उपज मंडी
  • डीआईजी बंगला
  • सिंधी कॉलोनी
  • नांद्रा बस स्टैंड
  • भोपाल जंक्शन
  • ऐश बाग चौराहा
  • बोगदा पुल (इंटरचेंज)
  • सुभाष नगर अंडरपास
  • केंद्रीय विद्यालय
  • डीबी सिटी मॉल
  • संगम सिनेमा
  • हिमसरोवर/हबीबगंज स्टेशन
  • हबीबगांग नाका
  • अलकापुरी बस स्टैंड
  • एम्स

भोपाल मेट्रो ग्रीन लाइन प्रस्तावित (Bhopal Metro Green Line proposed

ऑरेंज-पर्पल के अलावा चार अन्य मेट्रो कॉरिडोर में ग्रीन लाइन बैरागढ़ से अवधपुरी तक विकसित किया जाएगा। इस रूट पर 24 स्टेशन तैयार किए जाएंगे।
ग्रीन लाइन मेट्रो स्टेशन लिस्ट (Green Line Metro Station List)
  • बैरागढ़
  • बैरागढ़ स्टेडियम
  • हेमू कलानी
  • हाला पुरा बस स्टैंड
  • लालघाटी चौराहा
  • ईदगढ़ हिल्स
  • समाहरणालय
  • कैम्ब्रिज स्कूल एमजी अस्पताल
  • कर्फ्यू वाली माता मंदिर
  • कमला पार्क
  • पॉलिटेक्निक चौराहा
  • रोशनपुरा चौराहा
  • टीटीनगर स्टेडियम
  • माता मंदिर
  • जैन मंदिर
  • शारदा मंदिर
  • नूतन कॉलेज
  • मानसरोवर कॉम्प्लेक्स (हबीबगंज स्टेशन)
  • खुशाभाऊ ठाकरे आईएसबीटी
  • अन्ना चौराहा
  • कार्मेल कॉन्वेंट
  • पिपलानी गुरुद्वारा चौराहा
  • महात्मा गांधी चौक
  • अवधपुरी

भोपाल मेट्रो ब्लू लाइन प्रस्तावित (Bhopal Metro Blue Line proposed)

ब्लू लाइन की शुरुआत बाईपास (NH-12 जंक्शन) से वसंत कुंज बस स्टॉप तक होगी। इस रूट पर कुल 24 स्टेशन विकसित किए जाएंगे।
भोपाल ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन लिस्ट (Bhopal Blue Line Metro Station List)
  • भौरी बाईपास (NH-12 जंक्शन)
  • पीपेनेर गांव (एयरोसिटी)
  • एयरपोर्ट रोड
  • गांधी नगर
  • हवाई अड्डा तिराहा
  • ईदगढ़ हिल्स
  • कलेक्ट्रेट
  • कैम्ब्रिज स्कूल एमजी अस्पताल
  • कर्फ्यू वाली माता मंदिर
  • कमला पार्क
  • पॉलिटेक्निक स्क्वायर
  • रोशनपुरा चौराहा
  • टीटीनगर स्टेडियम
  • माता मंदिर
  • जैन मंदिर
  • शारदा मंदिर
  • नूतन कॉलेज
  • मानसरोवर कॉम्पलेक्स (हबीबगंज स्टेशन)
  • हबीबगंज नाका
  • साई बोर्ड
  • वसंत कुंज बस स्टॉप

भोपाल येलो लाइन (प्रस्तावित) Bhopal Yellow Line Proposed)

येलो लाइन अशोक गार्डन से ऑटो स्टैंड से मदर टेरेसा स्कूल तक विकसित होगी। इस रूट पर 21 स्टेशन बनाए जाएंगे।
भोपाल येलो लाइन मेट्रो स्टेशन लिस्ट (Bhopal Yellow Line Metro Station List)
  • अशोक गार्डन
  • कृष्णा परिसर
  • रेलवे स्टेशन
  • जुमेराती रोड
  • कर्फ्यू वाली माता मंदिर
  • कमला पार्क
  • पॉलिटेक्निक चौराहा
  • रोशनपुरा चौराहा
  • टीटी नगर चौराहा
  • माता मंदिर
  • एमएसीटी स्क्वायर
  • पंचशील नगर बस स्टॉप
  • एकांत पार्क
  • सहपुरा झील
  • भोज विश्व विद्यालय (चुन्नाभट्टी)
  • आईआईपीएम सर्वधान
  • मानसरोवर स्कूल
  • सीआई हाइट नयापुरा बस स्टैंड
  • संस्कार मैरिज गारेडन
  • भैरागढ़ चीचली
  • मदर टेरेसा

भोपाल ब्राउन लाइन मेट्रो (प्रस्तावित) Bhopal Brown Line Metro (Proposed

भोपाल ब्राउन लाइन मेट्रो हबीबगंज नाका से मंडीदीप तक विकसित होगी। इस रूट पर 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।
भोपाल ब्राउन लाइन मेट्रो स्टेशन लिस्ट (Bhopal Brown Line Metro Station List)
  • हबीबगंज नाका
  • आरआरएल
  • बीयू विश्वविद्यालय
  • बागसेवनिया बस स्टॉप
  • आशिमा द लेक सिटी लेक
  • श्री राम कॉलोनी
  • सी 21 मॉल
  • स्कोप कॉलेज
  • क्षेत्रीय1/NH-12
  • हरिनगर
  • क्षेत्रीय-2
  • मंडीदीप
जानकारी विवरण
मेट्रो का नाम भोपाल मेट्रो, एमपी
लाइनों की संख्या 2 स्वीकृत (4 प्रस्तावित)
प्रथम चरण स्टेशनों की संख्या 28 (दो रूट)
अधिकतम गति 90 किमी./ घंटा
औसत गति 32 किमी./ घंटा
परियोजना की लागत 6941 करोड़ रुपये
अनुमानित यात्रियों की संख्या 2.2 लाख प्रतिदिन (2027)
स्वीकृत कॉरिडोर की लंबाई 21.65 किमी.
निर्माणाधीन कॉरिडोर की लंबाई 6.22 किमी.
प्रस्तावित कॉरिडोर की लंबाई 77.13 किमी.
अधिकारियों के मुताबिक, भोपाल मेट्रो का पहला कॉरिडोर एम्स से सुभाष नगर के बीच खोला जाएगा। 7 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर 2027 तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू कर दिया जाएगा। भोपाल में कुल 30.9 किलोमीटर रूट पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा। मेट्रो की पहली लाइन एम्स से करोंद के बीच होगी। इस 16.74 किलोमीटर के रूट का 13.35 किमी. का हिस्सा एलिवेटेड और 3.39 किलोमीटर अंडर ग्राउंड होगा। उधर, दूसरा रूट रत्नागिरी से भदभदा तक होगा। भोपाल मेट्रो परियोजना के तहत स्टेशन ग्रीन प्रणाली पर आधारित बनाए जा रहे हैं। इनमें सौर ऊर्जा का अत्याधिक इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही 100 फीसदी एलईडी लाइटिंग, बिजली की बचत, पानी की बचत, वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट, सोलर हीटर का इस्तेमाल, पूरी तरह से इलेक्ट्रिन ट्रेनों की आवाजाही, प्लास्टिक फ्री, वेस्ट सेगरिगेशन, दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं। एटीएम, फूड कोर्ट, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन समेत कई प्रकार की जरूरी और अहम सुविधाएं भी मिलेंगी।
प्रत्यके स्टेशन पर ई-रिक्शा, पब्लिक बाइक शेयरिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसें और पिकअप-ड्रॉप जैसी तमाम सुविधाएं रहेंगी। स्टेशनों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, फुटपाथ, एस्केलेटर, ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन के आलावा दिव्यांगजनों और बुजुर्ग यात्रियों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
फिलहाल, भोपाल मेट्रो के टिकट स्ट्रक्चर का नोटिफिकेशन नहीं आया है। मेट्रो के संचालन से पूर्व इसे लोगों के बीच ऑनलाइन तरीके से पहुंचाया जाएगा। माना जा रहा है दूरी के हिसाब से टिकट का पैसा वसूला जाएगा। अन्य शहरों के मुकाबले भोपाल के लोगों को किफायती दर में यात्रा का मौका मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited