Bhopal Murder: भोपाल में ममता शर्मसार, मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े की सुपारी दे दी, फिर हुआ ये

Bhopal Murder: 22 अक्टूबर को राजोद थाने में इतिल्ला मिली थी कि, लाबरिया माही बांध के गोंगदीखेड़ा में एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर मिला है। इसके बाद पुलिस मौके पर गई और शव को बांध से बाहर निकलवाया। जिस पर मृतक की पहचान पप्पू निवासी गांव अहमद नगर के तौर पर हुई। मृतक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर आईएमईआई नंबर से उसकी खोज की तो उसकी हत्या का राज खुला।

भोपाल में ममता शर्मसार मां ने अपने ही बेटे की करवाई सुपारी दे कर हत्या

मुख्य बातें
  • आदतन शराबी बेटे से छुटकारा पाने के लिए मां ने दी 30 हजार की सुपारी
  • सगे भाई ने दो हत्यारों के साथ मिल गला घोंटा
  • पहले शव को घर में दफनाया बाद में उसे माही बांध में बोरे में डाल फेंका

Bhopal Murder: मध्यप्रदेश में खून के रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक मां की ममता शर्मसार हुई है। अपने कलेजे पर पत्थर रखकर एक कलयुगी मां ने सुपारी देकर बेटे की हत्या करवा दी। करीब सवा महीने पहले हुई इस घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी मां व भाई सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला राजोद थाना इलाके के गांव अहमद नगर का है।

संबंधित खबरें

एसएचओ रोहित कच्छावा के मुताबिक, गत 22 अक्टूबर को राजोद थाने में इतिल्ला मिली थी कि, लाबरिया माही बांध के गोंगदीखेड़ा में एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर मिला है। इसके बाद पुलिस मौके पर गई और शव को बांध से बाहर निकलवाया। जिस पर मृतक की पहचान पप्पू निवासी गांव अहमद नगर के तौर पर हुई। इसके बाद पुलिस मृतक के घर गई, जहां पर उसका भाई पुंजा मिला। उसने पुलिस को बताया कि, 17 अक्टूबर को पप्पू पत्नी से मिलने के लिए घर से गया था। जानकारी की तो वह अपनी पत्नी के पास नहीं पहुंचा। जिस पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरदारपुर थाने में दर्ज करवाई थी।

संबंधित खबरें

ब्लाइंड मर्डर का ऐसे खुला राजएसएचओ के मुताबिक, घटना के अज्ञात आरोपी को ढूंढने को लेकर मृतक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर डालकर आईएमईआई नंबर से उसकी खोज की गई। बस यहीं से पुलिस को क्लू मिला, जिस पर मृतक का मोबाइल गांव काली बिल्लौदा में एक्टिव पाया गया। यहां पर मोबाइल सुरेश नाम के शख्स के पास मिला। सुरेश को दबोच कर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि, मोबाइल उसने गांव अहमद नगर निवासी विक्रम से 15 सौ रुपए में खरीदा है। एसएचओ के मुताबिक, एक पुलिस टीम को गांव अहमद नगर भेजा गया। वहां से विक्रम को दबोच कर थाने लाकर पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। एसएचओ के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया कि, पप्पू की मां गीताबाई ही अपने बेटे को मारना चाहती थी। करीब 2 माह पूर्व मृतक के भाई पुंजा ने हमसे संपर्क किया। उस वक्त मेरा दोस्त सावन भी मौजूद था। एसएचओ के मुताबिक, मृतक के भाई ने सुपारी किल्लर को बताया कि, पप्पू रोजाना शराब पीकर अपने बच्चों व मां को तंग करता है। इसलिए मां उसे रास्ते से हटाना चाहती है। भाई पुंजा ने दोनों सुपारी किल्लर को भाई की हत्या करने के लिए 30 हजार की सुपारी दी।

संबंधित खबरें
End Of Feed