Bhopal New Year Celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सजे हनुवंतिया और मांडू, पचमढ़ी में नॉन स्टॉप फन

Bhopal New Year Celebration: इस बार किसी तरह की पाबंदियां नहीं होने के कारण लोग नए साल को फुल इंजॉय करेंगे। सूबे के सभी 6 टाइगर रिजर्व में कोर व बफर जोन फुल हो चुके हैं। विंटर वेकेशन के चलते नया साल मनाने के लिए कई फैमिली तो दो दिन पहले ही यहां आ चुकी हैं। वहीं खजुराहो व सांची सहित, भोजपुर में भी लाखों टूरिस्ट आने के कयास हैं। लेक सिटी के सभी टूरिस्ट स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहेंगे।

नए साल के जश्न के लिए लेक सिटी भोपाल तैयार। सांकेतिक तस्वीर

मुख्य बातें
  • नया साल मनाने के लिए कई फैमिली दो दिन पहले यहां आ चुकीं
  • खजुराहो व सांची सहित भोजपुर में भी लाखों टूरिस्ट आने की उम्मीद
  • सभी 6 टाइगर रिजर्व में कोर व बफर जोन फुल हो चुके
Bhopal New Year Celebration: लेक सिटी भोपाल नए साल 2023 के लिए सज चुकी है। राजधानी समेत आसपास के पहाड़ी इलाकों पचमढ़ी, मांडू, हनुवंतिया भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं। बता दें कि, पचमढ़ी में तो नॉन स्टॉप इवेंट्स चल रहे हैं।
संबंधित खबरें
वहीं सूबे के सभी 6 टाइगर रिजर्व में कोर व बफर जोन फुल हो चुके हैं। विंटर वेकेशन के चलते नया साल मनाने के लिए कई फैमिली तो दो दिन पहले ही यहां आ चुकी हैं। वहीं खजुराहो व सांची सहित, भोजपुर में भी लाखों टूरिस्ट आने के कयास हैं। बता दें कि, लेक सिटी के सभी टूरिस्ट स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहेंगे।
संबंधित खबरें

दो साल बाद फुल इंजॉय करेंगे

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के चलते दो साल तक जिंदगी पाबंदियों में कटी। लेकिन अब सभी लोग फिर इंजॉय करने के मूड में हैं। यही वजह है कि, इस बार किसी तरह की पाबंदियां नहीं होने के कारण लोग नए साल को फुल इंजॉय करेंगे। कई लोग दो दिन पहले ही पचमढ़ी, मांडू व हनुवंतिया सहित कई धार्मिक स्थलों पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि, भोपाल से हनुवंतिया टापू 233 किमी और इंदौर से 150 किमी दूर है। टेंट सिटी में तो गुजरात, राजस्थान, सूरत, मुंबई, इंदौर व भोपाल सहित कई अन्य शहरों से टूरिस्टों एडवांस बुकिंग करवा रखी है। इसकी वजह है यहां पर एयर बैलून में आसमान की सैर करना, फायर कैंप के साथ म्यूजिक और डांसिंग प्रोग्राम व किड्स के लिए झूले व फन की भरमार है।
संबंधित खबरें
End Of Feed