Bhopal New Year Celebration: न्यू ईयर पर करो अब घर में पार्टी, 500 रुपये में एक्साइज महकमा देगा परमिट, ये है पूरी जानकारी

Bhopal New Year Celebration: मध्यप्रदेश में आबकारी विभाग एक दिन के लिए घर में शराब पार्टी करने का परमिट जारी करेगा। इसके लिए आपको महज 500 रुपए फीस के तौर पर खर्च करने पड़ेंगे। खास बात ये है कि लाइसेंस लेने के बाद आपको पार्टी करते वक्त किसी प्रकार का भय नहीं रहेगा। इस बार 3 तरह के लाइसेंस के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें मैरिज, बर्थडे व एनिवर्सरी शामिल हैं। एप्लाई करने के लिए एक विशेष 8 कॉलम का फॉर्म है, जिसे भरने के बाद तय की गई फीस चुकानी होगी।

एमपी में न्यू ईयर पर घर में शराब पार्टी के लिए 500 रुपए में आबकारी विभाग देगा एक दिन का लाइसेंस। (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आबकारी विभाग ने एक दिन की पार्टी के लिए 3 श्रेणियां निर्धारित की है
  • घर में शराब पार्टी के लिए एक दिन की फीस 500 रुपए देनी होगी
  • रेस्टोेरेंट मेें पार्टी के लिए 10 व मैरिज हॉल के लिए 5 हजार रुपए देने होंगे

Bhopal New Year Celebration: न्यू ईयर के मौके पर अगर आप घर में बैठकर दोस्तों संग जाम छलकाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है। मध्यप्रदेश में अब आबकारी विभाग एक दिन के लिए घर में शराब पार्टी करने का परमिट जारी करेगा। इसके लिए आपको महज 500 रुपए फीस के तौर पर खर्च करने पड़ेंगे।

बता दें कि महकमे के नियमों के मुताबिक घर में आप 4 बोतल से अधिक शराब नहीं रख सकेंगे। एमपी की शिवराज सिंह सरकार ने राजस्व बढ़ाने के चलते आबकारी नीति में कुछ ढील दी है। खास बात ये है कि लाइसेंस लेने के बाद आपको पार्टी करते वक्त किसी प्रकार का भय नहीं रहेगा। ना तो आबकारी विभाग की कार्रवाई का डर ना ही पुलिस रेड का भय। महकमे के आला अधिकारियों के मुताबिक किसी के घर में शादी, जन्मदिन या व्यक्तिगत पार्टी होती है, तो उसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर लाइसेंस ले सकते हैं।

ऐसे करना होगा आवेदन

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार 3 तरह के लाइसेंस के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें मैरिज, बर्थडे व एनिवर्सरी शामिल हैं। एप्लाई करने के लिए एक विशेष फॉर्म है, जिसे भरने के बाद तय की गई फीस चुकानी होगी। इसके बाद आपको विभाग की ओर से एक दिन के शराब पार्टी करने का लाइसेंस सहजता से मिल जाएगा। इसके बाद आपकी पार्टी में पुलिस और आबकारी महकमे की रेड पड़ने की शंका नहीं रहेगी। महकमे के अधिकारियों के मुताबिक न्यू ईयर पर अगर कोई घर में शराब पार्टी करना चाहता है तो उसके लिए 500 रुपए फीस अदा कर फार्म भरने के बाद घर में पार्टी करने के लिए एक दिन का लाइसेंस दिया जाएगा। जिसमें आप 4 बोतल तक शराब रख सकेंगे। विभागीय जानकारी के मुताबिक हाॅल व मैरिज गार्डन में पार्टी के लिए 5000 व रेस्टोरेंट में पार्टी करने के लिए 10 हजार रुपए फीस के तौर पर चुकाने होंगे।

End Of Feed