Bhopal News: भोपाल में बैंक रिकवरी मैनेजर का अपहरण, 1 करोड़ की मांगी फिरौती, फिर हुआ ये
Bhopal News: रंगदारी वसूलने को लेकर एक बैंक के रिकवरी प्रबंधक को अगवा कर आरोपियों ने बैंक मैनेजर की मां को फोन कॉल कर एक करोड़ की रकम मांगी। बदमाशों को जब रकम नहीं मिली तो उन्होंने बैंक मैनेजर को जान से मारने की नियत से उस पर अटैक कर गंभीर घायल कर दिया। इसके बाद मरा समझ कर उसे रातीबड़ के जंगल में फेंक कर मौके से फरार हो गए।
भोपाल में बैंक रिकवरी मैनेजर का अपहरण (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- बैंक से बाहर निकलते ही मैनेजर को किया बदमाशों ने अगवा
- मां से मांगी एक करोड़ की फिरौती की रकम
- मारपीट कर मरा समझकर जंगल में छोड़ भागे आरोपी
पुलिस के मुताबिक, बदमाश पीड़ित को मरा समझ कर उसे रातीबड़ के जंगल में फेंक कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। इसके बाद दो बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
संबंधित खबरें
बैंक से बाहर निकलते ही मैनेजर को किया अगवाडीसीपी साई कृष्ण थोटा के मुताबिक, एमपी नगर स्थित एक निजी बैंक में रिकवरी मैनेजर राहुल राय राजधानी के कटारा हिल्स इलाके में रहते हैं। वे घटना के समय सुबह 10 बजे बैंक पहुंचे और करीब सवा 10 बजे वे बैंक से निकल गए। इस बीच उनका इंतजार कर रहे बदमाशों ने उन्हें अगवा कर लिया। इसके बाद दोपहर में पीड़ित मैनेजर की मां के पास उनके मोबाइल से कॉल आया। जिसमें उनसे 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। इसके बाद मैनेजर की मां ने एमपी नगर थाने में सूचना दी व मामला दर्ज करवाया। डीसीपी के मुताबिक, इसी बीच डायल 100 पर सूचना मिली कि, सिहोर रोड पर रातीबड़ के जंगल में एक शख्स गंभीर घायल अवस्था में पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर गई व घायल बैंक मैनेजर को एंबुलेस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार जारी है। डीसीपी के मुताबिक, पीड़ित अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। हालांकि इस मामले में दो लोगों को राउंड अप किया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। डीसीपी के मुताबिक, अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि, फिरौती मांगी गई या नहीं। वहीं इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि, आखिर मामला अपहरण का है या फिर कोई रंजिश थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited