Bhopal News: कोलार 6 लेन रोड का शनिवार को सीएम करेंगे भूमि पूजन, ये होंगी इसकी खासियत

Bhopal News: 222 करोड़ की कोलार 6 लेन सड़क परियोजना की सीएम शिवराज सिंह कल आधारशिला रखेंगे। इस रोड के बनने से लाखों लोगों को सुगम सफर का तोहफा मिलेगा। यह सड़क कई मायनों में खास भी है।

भोपाल में 6 लेन रोड का शनिवार को सीएम करेंगे भूमि पूजन

मुख्य बातें
  • भोपाल की कोलार रोड होगी 6 लेन की
  • शनिवार को सीएम शिवराज सिंह रखेंगे आधारशिला
  • 5 लाख लोगों को मिलेगा इसका सीधा फायदा


Bhopal News: राजधानी भोपाल के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है। शहर की सबसे व्यस्ततम कोलार रोड अब 6 लेन होने जा रही है। शानिवार को सीएम शिवराज सिंह इसकी आधारशिला रखेंगे। सड़क कई खास बातों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। ताकि आने वाले समय में शहर के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। बता दें कि सड़क के बीच में 3 मीटर की जगह छोड़ी जाएगी, जिससे आने वाले समय में मेट्रो रेल के काम में कोई समस्या ना आए।

संबंधित खबरें

विभागीय जानकारी के मुताबिक इसके अलावा सड़क के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं ट्रैफिक सिग्नल भी बनेंगे। सड़क पर सर्विस लेेन के अलावा करीब 27 छोटे - बड़े पुल बनेंगे। यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 222 करोड़ रुपये का है। इसमें सबसे खास बात तो ये रहेगी कि,सर्व-धर्म काॅलोनी के समीप कालियासोत नदी पर सबसे बड़ा ब्रिज बनाया जाएगा। जिसे मौजूदा पुल से जोड़ा जाएगा। इस 6 लेन रोड की कोलार रेस्ट हाउस से गोल जोड़ तक कुल 15.10 किमी लंबाई होगी। इसी के साथ चूना भट्टी, मंदाकिनी, नयापुरा, ललितानगर, डी-मार्ट आदि इलाकों के पास स्कावयर भी छोड़े जाएंगे। वहीं रोड से जुड़ने वाले रास्तों को भी 50 से 200 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।

संबंधित खबरें

भूमि पूजन को लेकर विधायक - अधिकारी ले रहे जायजा

संबंधित खबरें
End Of Feed