Bhopal: रेलवे यात्रियों को राहत, भोपाल से इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाई गई कोचों की संख्या
Indian Railways: भोपाल से चलने वाली 4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की तैयारी है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भोपाल से बिलासपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है।
भोपाल से चलने वाली 4 ट्रेनों में कोचों की संख्या में किया गया विस्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- भोपाल से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में लगे अतिरिक्त कोच
- भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन में बढ़ाए गए कोच
- त्योहारी सीजन में यात्री भार बढ़ने के बाद लिया गया निर्णय
Bhopal News: रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री ट्रैफिक एवं वेटिंग लिस्ट क्लियर करने के लिए भोपाल रेलवे मंडल से शुरू और समाप्त होने वाली दो जोड़ी ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला लिया गया है। भोपाल-बिलासपुर समेत 4 ट्रेनों में यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को गंतव्य तक जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
बता दें कि, बीते कुछ दिनों में रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। कई ट्रेनों की समय सीमा का विस्तार भी किया गया था। इसी क्रम में कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। उसी तरह गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक स्लीपर क्लास का एक-एक कोच अतिरिक्त के तौर पर लगाने की योजना है। बता दें कि, गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगेंगे। वहीं, गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक स्लीपर क्लास के एक-एक कोच अतिरिक्त तौर पर बढ़ाए गए हैं।
अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए स्पेशल प्लान
बता दें कि, मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि, भोपाल में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल रेल प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत भोपाल रेलवे स्टेशन पर दोनों तरफ बुकिंग ऑफिस में एक-एक विशेष टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं। मंडल से शुरू होने वाली गाड़ियों में प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कोच लगाने का प्लान किया गया है। अग्निवीर भर्ती के लिए आने वाले युवकों के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आज; 9 बजे से आएंगे रुझान
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में चलेगी 'साइकिल' या खिलेगा 'कमल'; थोड़ी देर में सामने आएंगे रुझान
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सपा के गढ़ सीसामऊ को क्या झटक पाएगी भाजपा ? थोड़ी देर में आएंगे रुझान
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़का, दो दिनों में हल्की बारिश का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: पिता की हार का बदला लेंगी ज्योति बिंद या फिर सुचिस्मिता मौर्य मारेंगी मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited