Bhopal: रेलवे यात्रियों को राहत, भोपाल से इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों में बढ़ाई गई कोचों की संख्या

Indian Railways: भोपाल से चलने वाली 4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की तैयारी है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भोपाल से बिलासपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है।

भोपाल से चलने वाली 4 ट्रेनों में कोचों की संख्या में किया गया विस्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • भोपाल से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन में लगे अतिरिक्त कोच
  • भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली ट्रेन में बढ़ाए गए कोच
  • त्योहारी सीजन में यात्री भार बढ़ने के बाद लिया गया निर्णय
Bhopal News: रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री ट्रैफिक एवं वेटिंग लिस्ट क्लियर करने के लिए भोपाल रेलवे मंडल से शुरू और समाप्त होने वाली दो जोड़ी ट्रेन में कोच बढ़ाने का फैसला लिया गया है। भोपाल-बिलासपुर समेत 4 ट्रेनों में यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को गंतव्य तक जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
बता दें कि, बीते कुछ दिनों में रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था। कई ट्रेनों की समय सीमा का विस्तार भी किया गया था। इसी क्रम में कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। उसी तरह गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक स्लीपर क्लास का एक-एक कोच अतिरिक्त के तौर पर लगाने की योजना है। बता दें कि, गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक अतिरिक्त कोच लगेंगे। वहीं, गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक स्लीपर क्लास के एक-एक कोच अतिरिक्त तौर पर बढ़ाए गए हैं।
End Of Feed