Bhopal News: IRCTC की सौगात, भोपाल से करिए नेपाल तक की सैर, जानिए शेड्यूल
Bhopal To Nepal Tour: भोपाल से नेपाल के बीच आईआरसीटीसी की ओर से स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत होने जा रही है। इसकी शुरुआत पांच दिसंबर से होगी। इसमें 6 दिन और पांच रातों का स्पेशल टूर पैकेज होगा। ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। नेपाल के पर्यटक स्थलों पर घुमाया जाएगा। भोपाल से नेपाल तक हवाई सफर से यात्रा होगी।
आईआरसीटीसी कराएगा भोपाल से नेपाल तक स्पेशल टूर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पांच दिसंबर से शुरू होगा टूर पैकेज
- भोपाल से हवाई यात्रा के जरिए होगा सफर
- ठहरने की व्यवस्था और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से रहेगी
बता दें कि, इस एयर टूर पैकेज में नेपाल के काठमांडू और पोखरा घूमने का मौका मिलने जा रहा है। यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा। इसकी शुरुआत भोपाल से 5 दिसंबर, 2022 से होगी। इसमें यात्रियों को खाना - ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा। यात्रा का सफर भोपाल से फ्लाइट द्वारा शुरू होगा। नेपाल प्रस्थान का समय भोपाल एयरपोर्ट से रात 08:50 पर होगा।
आईआरसीटीसी देगा ठहरने की व्यवस्था
मिली जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। 6 दिन और 5 रातों का यह टूर पैकेज 5 दिसंबर, 2022 को शुरू होने जा रहा है। इस पैकेज की शुरुआत भोपाल एयरपोर्ट से होगी। इस पैकेज में हवाई यात्रा, थ्री स्टार होटलों में ठहरने की उचित व्यवस्था और खाने का पूरा प्रबंध आईआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं बुकिंगजानकारी के लिए बता दें कि, आईआरसीटीसी ने इस हवाई टूर के लिए प्रति व्यक्ति 47,500 रुपये निर्धारित किए हैं। वहीं, दो लोगों के एक साथ बुकिंग करने पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य 39,000 रुपये होगा और 3 लोगों की एक साथ बुकिंग पर पैकेज का प्रति व्यक्ति मूल्य 38,500 रुपये हो जाएगा। 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 37,600 रुपये तय किया गया है और बिना बेड 32,200 रुपये चार्ज देना होगा। इस टूर पैकेज के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर बुकिंग कर सकते हैं। आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी इस स्पेशल टूर की बुकिंग की जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited