Bhopal: भोपाल की सुंदरता को दाग लगाने वालों की खैर नहीं! पानी की बर्बादी पर भी होगा एक्शन

Capital Bhopal: भोपाल शहर की सुंदरता से खिलवाड़ करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। भोपाल नगर निगम पानी की बर्बादी करने वालों के नल कनेक्शन काटने का भी काम करेगा। बता दें कि, शहर की खूबसूरती को खराब करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए नगर निगम अध्यक्ष ने भोपाल कमिश्नर को पत्र भी लिखा। नगर निगम आयुक्त ने भी इस संबंध में कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।

भोपाल नगर निगम उठाएगा सख्त कदम, पानी की बर्बादी करने पर होगी कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नगर निगम अध्यक्ष ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
  • पानी की बर्बादी करने पर काट दिए जाएंगे कनेक्शन
  • शहर की सजावट से छेड़छाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई

Bhopal Municipal Corporation: राजधानी भोपाल को स्वच्छता मामले में नंबर वन बनाने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भोपाल शहर की खूबसूरती को खराब करने का काम किया जाता रहा है। ऐसे में नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ भोपाल शहर में नगर निगम ने पानी की बर्बादी को लेकर अब कड़ा रुख अपना लिया है। नगर निगम की ओर से उन लोगों के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे जो पानी की बर्बादी करते हुए पाए जाएंगे।

संबंधित खबरें

बता दें कि, किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि, उनके पत्र को ही शिकायती आवेदन समझा जाए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि, भोपाल नगर निगम की ओर से सजावट और सरोकार के लिए किए जाने वाले कार्यों को खराब करने वालों पर पुलिस एक्शन लेने का काम करें। किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि, लगातार यह देखने को मिल रहा है कि, नगर निगम के साथ ही सामाजिक संगठन और तमाम लोग भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व इसकी खूबसूरत फिजा को खराब करने में लगे हुए हैं। ऐसे में भोपाल पुलिस के सीसीटीवी कैमरे हर चौराहे पर लगे हुए हैं, उन चौराहों और बड़े स्पॉट से इन केंद्रों के माध्यम से आसानी से निगरानी हो सकती है। फिलहाल उन्होंने अपना आवेदन पुलिस कमिश्नर को सौंप दिया है।

संबंधित खबरें

गाड़ियों की धुलाई में पानी की बर्बादी पर होगी कार्रवाईमिली जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल में नगर निगम अभी तक अवैध कनेक्शन या बिल बकाया होने पर नल कनेक्शन काटने का काम करता रहा है, लेकिन अब उन लोगों के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे जो पानी की बर्बादी करते हुए पकड़े लिए जाएंगे। पानी की यह बर्बादी चाहे टंकी के ओवरफ्लो होने से हो या फिर गाड़ियों की धुलाई में की गई हो। अब हर जोन और वार्ड में ऐसे लोगों को नगर निगम की ओर से चिह्नित किया जाएगा और कार्रवाई होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed