Bhopal: भोपाल की सुंदरता को दाग लगाने वालों की खैर नहीं! पानी की बर्बादी पर भी होगा एक्शन
Capital Bhopal: भोपाल शहर की सुंदरता से खिलवाड़ करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। भोपाल नगर निगम पानी की बर्बादी करने वालों के नल कनेक्शन काटने का भी काम करेगा। बता दें कि, शहर की खूबसूरती को खराब करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए नगर निगम अध्यक्ष ने भोपाल कमिश्नर को पत्र भी लिखा। नगर निगम आयुक्त ने भी इस संबंध में कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।
भोपाल नगर निगम उठाएगा सख्त कदम, पानी की बर्बादी करने पर होगी कार्रवाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- नगर निगम अध्यक्ष ने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
- पानी की बर्बादी करने पर काट दिए जाएंगे कनेक्शन
- शहर की सजावट से छेड़छाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि, किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि, उनके पत्र को ही शिकायती आवेदन समझा जाए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि, भोपाल नगर निगम की ओर से सजावट और सरोकार के लिए किए जाने वाले कार्यों को खराब करने वालों पर पुलिस एक्शन लेने का काम करें। किशन सूर्यवंशी ने कहा है कि, लगातार यह देखने को मिल रहा है कि, नगर निगम के साथ ही सामाजिक संगठन और तमाम लोग भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व इसकी खूबसूरत फिजा को खराब करने में लगे हुए हैं। ऐसे में भोपाल पुलिस के सीसीटीवी कैमरे हर चौराहे पर लगे हुए हैं, उन चौराहों और बड़े स्पॉट से इन केंद्रों के माध्यम से आसानी से निगरानी हो सकती है। फिलहाल उन्होंने अपना आवेदन पुलिस कमिश्नर को सौंप दिया है।
गाड़ियों की धुलाई में पानी की बर्बादी पर होगी कार्रवाईमिली जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल में नगर निगम अभी तक अवैध कनेक्शन या बिल बकाया होने पर नल कनेक्शन काटने का काम करता रहा है, लेकिन अब उन लोगों के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे जो पानी की बर्बादी करते हुए पकड़े लिए जाएंगे। पानी की यह बर्बादी चाहे टंकी के ओवरफ्लो होने से हो या फिर गाड़ियों की धुलाई में की गई हो। अब हर जोन और वार्ड में ऐसे लोगों को नगर निगम की ओर से चिह्नित किया जाएगा और कार्रवाई होगी।
निगम आयुक्त ले रहे कड़ा एक्शनजानकारी के लिए बता दें कि, पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के नल कनेक्शन काटने का फैसला नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी ने लिया है। यही नहीं उन्होंने शहर के मोती मस्जिद के पास एक घर का कनेक्शन भी काट दिया, क्योंकि टंकी ओवरफ्लो हो रही थी। जिसकी वजह से पानी पूरा रोड पर बेतहाशा बहे जा रहा था। आयुक्त वीएस चौधरी सूबे के मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद सड़कों का जायजा लेने के लिए निकले थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, ऐसे सभी लोगों को चिन्हित किया जाए जो पानी की बर्बादी कर रहे हैं, साथ ही ऐसे सभी घरों के नल के कनेक्शन भी काट दिए जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited