Bhopal News: भोपाल से उदयपुर के बीच शुरू होगी फ्लाइट सेवा, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

Bhopal Airport: भोपाल से उदयपुर की हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होने वाली है। इसके लिए विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एक नवंबर से यह उड़ान शुरू की जाएगी।

भोपाल से उदयपुर के लिए शुरू होगी नई उड़ान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • भोपाल से उदयपुर के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान
  • विंटर शेड्यूल में उड़ान को किया गया शामिल
  • भोपाल से एक नंवबर से शुरू होगी उड़ान

Bhopal Flight News: राजधानी भोपाल से उदयपुर के बीच सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा का यात्रियों ने स्वागत किया है। यह उड़ान एक नवंबर से शुरू की जाएगी, जो सप्ताह में तीन दिन मिल सकेगी। इसका फायदा इंदौर के लोगों को भी मिल सकता है, क्योंकि अभी इंदौर से उदयपुर के लिए भी कोई सीधी उड़ान नहीं है। दूसरे शहर के लोग भी भोपाल से उदयपुर का हवाई सफर कर सकेंगे।

बता दें कि, इंडिगो की नेटवर्क प्लानिंग टीम ने एक सर्वे कराया है। जिसमें यह बात सामने निकलकर आई कि, भोपाल-उदयपुर के बीच सीधी उड़ान से अपेक्षित यात्री मिल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भोपाल व उदयपुर का पर्यटन दोनों ही शहरों के पर्यटकों को परस्पर आकर्षित करता रहा है। इतना ही नहीं, भोपाल के बहुत सारे लोग उदयपुर में बसे हैं, तो उदयपुर के लोग भी भोपाल समेत मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में नौकरी पेशा, व्यापार को लेकर बस चुके हैं। इनका आना-जाना भी लगातार बना रहता है। इन लोगों की ओर से मिलने वाले हवाई यात्रा के रूझानों को देखते हुए बंद उड़ान को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

दोनों शहरों के बीच उम्मीद से अधिक यात्री मिलने की उम्मीद

End Of Feed