Bhopal: मुकद्दस सफर की तैयारी, हज के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन, डेट का ऐलान जल्‍द

Bhopal: सऊदी अरब सरकार द्वारा हज यात्रा पर लगी सभी पाबंदियों को हटाने और भारत का कोटा बढ़ाने का फायदा मध्‍यप्रदेश के हज यात्रियों को भी मिलने वाला है। प्रदेश को इस साल 4 से 5 हजार सीटों का कोटा मिलने की उम्‍मीद है। हज यात्रा के लिए आवेदन अगले सप्‍ताह से शुरू हो जाएगा।

Haj Yatra

हज यात्रा के लिए अगले सप्‍ताह से आवेदन

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • प्रदेश को इस बार मिल सकता है 4 से 5 हजार सीट का कोटा
  • अगले सप्‍ताह से आवेदन और फरवरी अंत तक यात्रियों का चुनाव
  • 26 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगी हज यात्रा

Bhopal: मध्‍यप्रदेश के हज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना की वजह से बीते तीन साल से हज पर लगी तमाम तरह की पाबंदियों को सऊदी अरब सरकार अब हटा लिया है। साथ ही इस बार कई तरह के नियमों में ढील देते हुए भारत के हज कोटे में भी बढ़ोत्‍तरी की है। इस बारे में सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक अल-रबिया ने घोषणा करते हुए हज यात्रा पर लगने वाले उम्र की पाबंदी को भी इस बार हटाए जाने की घोषणा की है। सऊदी अरब की इस घोषणा से भोपाल के उन हजारों हज यात्रियों को भी फायदा मिलेगा, जो बीते तीन साल से हज पर जाने का इंतजार कर रहे हैं।

भारत और सऊदी अरब के बीच हुए एक करार के तहत भारत को इस बार 1.75 लाख जायरीन यात्रियों का काटा मिला है। इस बढ़े हुए कोटे का फायदा मध्‍यप्रदेश के हज यात्रियों को भी होगा। इस बार प्रदेश के ज्‍यादा आवेदक हज यात्रा पर जा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण सऊदी अरब ने अब तक हज यात्रा को सीमित कर दिया था। जिसकी वजह से प्रदेश के बहुत कम हज यात्री इस यात्रा पर जा पा रहे थे। बीते साल मध्‍यप्रदेश को सिर्फ 2200 सीट का कोटा मिला था। हालांकि इस बार सीटों की सह संख्‍या 4000 से ज्‍यादा होने की उम्‍मीद है। राज्‍य हज कमेटी के अनुसार, दूसरे राज्‍य से बची सीटों के मिलने से यह संख्‍या 5000 तक पहुंच सकता है।

अगले सप्‍ताह से ऑनलाइन आवेदन की संभावना, जून से यात्रा

इस साल हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बीते नवंबर माह से ही शुरू होना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। हल यात्री आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। राज्‍य हज कमेटी के एक अधिकारी ने अगले सप्‍ताह से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की संभावना जताई है। वहीं, हच यात्रियों की चयन प्रक्रिया फरवरी अंत या मार्च के पहले सप्‍ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस साल हज यात्रा की शुरुआत 26 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगी। बताया जा रहा है कि इस बार उम्र की सीमा खत्म होने के कारण मध्‍यप्रदेश से भी रिकॉर्ड तीर्थयात्री हज यात्रा पर जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited