Bhopal: मुकद्दस सफर की तैयारी, हज के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन, डेट का ऐलान जल्‍द

Bhopal: सऊदी अरब सरकार द्वारा हज यात्रा पर लगी सभी पाबंदियों को हटाने और भारत का कोटा बढ़ाने का फायदा मध्‍यप्रदेश के हज यात्रियों को भी मिलने वाला है। प्रदेश को इस साल 4 से 5 हजार सीटों का कोटा मिलने की उम्‍मीद है। हज यात्रा के लिए आवेदन अगले सप्‍ताह से शुरू हो जाएगा।

हज यात्रा के लिए अगले सप्‍ताह से आवेदन

मुख्य बातें
  • प्रदेश को इस बार मिल सकता है 4 से 5 हजार सीट का कोटा
  • अगले सप्‍ताह से आवेदन और फरवरी अंत तक यात्रियों का चुनाव
  • 26 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगी हज यात्रा


Bhopal: मध्‍यप्रदेश के हज यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना की वजह से बीते तीन साल से हज पर लगी तमाम तरह की पाबंदियों को सऊदी अरब सरकार अब हटा लिया है। साथ ही इस बार कई तरह के नियमों में ढील देते हुए भारत के हज कोटे में भी बढ़ोत्‍तरी की है। इस बारे में सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक अल-रबिया ने घोषणा करते हुए हज यात्रा पर लगने वाले उम्र की पाबंदी को भी इस बार हटाए जाने की घोषणा की है। सऊदी अरब की इस घोषणा से भोपाल के उन हजारों हज यात्रियों को भी फायदा मिलेगा, जो बीते तीन साल से हज पर जाने का इंतजार कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

भारत और सऊदी अरब के बीच हुए एक करार के तहत भारत को इस बार 1.75 लाख जायरीन यात्रियों का काटा मिला है। इस बढ़े हुए कोटे का फायदा मध्‍यप्रदेश के हज यात्रियों को भी होगा। इस बार प्रदेश के ज्‍यादा आवेदक हज यात्रा पर जा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण सऊदी अरब ने अब तक हज यात्रा को सीमित कर दिया था। जिसकी वजह से प्रदेश के बहुत कम हज यात्री इस यात्रा पर जा पा रहे थे। बीते साल मध्‍यप्रदेश को सिर्फ 2200 सीट का कोटा मिला था। हालांकि इस बार सीटों की सह संख्‍या 4000 से ज्‍यादा होने की उम्‍मीद है। राज्‍य हज कमेटी के अनुसार, दूसरे राज्‍य से बची सीटों के मिलने से यह संख्‍या 5000 तक पहुंच सकता है।

संबंधित खबरें

अगले सप्‍ताह से ऑनलाइन आवेदन की संभावना, जून से यात्रा

संबंधित खबरें
End Of Feed