Bhopal BCLL Service: इन पांच राज्यों के लिए चलेंगी अंतरराज्यीय बसें, बीसीएलएल शुरू करने जा रहा यह सुविधा, जानिए प्लान

Capital Bhopal: भोपाल से देश के अन्य राज्यों में बस से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। बीसीएलएल भोपाल से कई राज्यों के शहरों तक बसों का संचालन करने जा रही है। बसों के संचालन के लिए टेंडर कॉल कर दिए गए हैं। बहुत जल्द यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।

thumbnail_Bhopal News -1

भोपाल से चलेंगी इन राज्यों के लिए स्लीपर और सिटिंग बसें। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. बसों के संचालन के लिए की गई टेंडर कॉल
  2. पहले पांच राज्यों में शुरू की जाएगी बस सेवा
  3. भोपाल के हबीबगंज आइएसबीटी से होगा संचालन

Bhopal News: राजधानी भोपाल की परिवहन व्यवस्था में सुधार लाने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) अब अंतरराज्यीय बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। बीसीएलएल से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए टेंडर कॉल किए गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि, अगले कुछ ही दिनों में बस ऑपरेटर्स की ओर से टेंडर के प्रति सकारात्मक रुझान देखने को मिलेगा। बता दें कि, इसके बाद भोपाल से विभिन्न राज्यों के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में एमपी के पांच पड़ोसी राज्यों यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की योजना है।

बता दें कि, बस सेवा शुरू होने के बाद इन सभी राज्यों के बड़े शहरों तक भोपाल सड़क मार्ग से भी जुड़ सकेगा। इन सभी बसों का संचालन बीसीएलएल हबीबगंज स्थित आईएसबीटी से करने जा रहा है। इस योजना से भोपाल से अन्य राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए बस से यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत मिल जाएगी।

इन राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी बसें

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ और झांसी तक बसों के संचालन होगा। गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और बड़ोदरा तक सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। इसी तरह राजस्थान के जयपुर, कोटा और उदयपुर के लिए बसें चलेंगी। बता दें कि, महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक तक भी बसें जाएंगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और रायपुर तक बसों का संचालन किया जाएगा। बता दें कि बीसीएलएल को उम्मीद है कि, इन सभी शहरों के लिए यात्री उपलब्ध हो सकेंगे। इसी वजह से जल्द से जल्द सेवा शुरू करने पर विचार चल रहा है। बता दें कि, इनमें से पुणे, जयपुर, उदयपुर, कोटा और महाराष्ट्र के अन्य शहरों के लिए रोजाना भोपाल से यात्री उपलब्ध रहा करते हैं।

निजी ऑपरेटर्स के मनमानी पर लगेगी लगाम

जानकारी के लिए बता दें कि, इस रूट पर वर्तमान में निजी ऑपरेटर्स की बसें चला करती हैं। जिसके कारण त्योहार के सीजन में मनमाना किराया वसूलने की भी शिकायतें सामने निकलकर आती रहती है। इसी कारण से शासन निजी ऑपरेटर्स पर लगाम लगाने की तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में इन चुनिंदा रूट्स पर शासन की ओर से बस सेवा शुरू करने की तैयारी बीसीएलएल की ओर से की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि, लंबे रूट पर स्लीपर बसों का संचालन होगा। जबकि जिन जगहों के सफर में 12 घंटे से कम लगते हैं, वहां के लिए सिटिंग बसों को शुरू किया जाएगा। बता दें कि, बीसीएलएल के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी संजय सोनी ने कहा है कि, बीसीएलएल की ओर से अंतरराज्यीनय बस सेवा के लिए बस ऑपरेटर्स के टेंडर कॉल जारी कर दिए गए हैं। टेंडर की शर्तों के अनुसार जो भी बस ऑपरेटर्स इसमें रुचि दिखाएंगे, उनमें से श्रेष्ठर विकल्पन का चयन करने के बाद बसों के संचालन का जिम्मा सौंप दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited