Bhopal BCLL Service: इन पांच राज्यों के लिए चलेंगी अंतरराज्यीय बसें, बीसीएलएल शुरू करने जा रहा यह सुविधा, जानिए प्लान

Capital Bhopal: भोपाल से देश के अन्य राज्यों में बस से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। बीसीएलएल भोपाल से कई राज्यों के शहरों तक बसों का संचालन करने जा रही है। बसों के संचालन के लिए टेंडर कॉल कर दिए गए हैं। बहुत जल्द यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।

भोपाल से चलेंगी इन राज्यों के लिए स्लीपर और सिटिंग बसें। (File Photo)

मुख्य बातें
  1. बसों के संचालन के लिए की गई टेंडर कॉल
  2. पहले पांच राज्यों में शुरू की जाएगी बस सेवा
  3. भोपाल के हबीबगंज आइएसबीटी से होगा संचालन

Bhopal News: राजधानी भोपाल की परिवहन व्यवस्था में सुधार लाने के लिए भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) अब अंतरराज्यीय बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। बीसीएलएल से मिली जानकारी के मुताबिक, इसके लिए टेंडर कॉल किए गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि, अगले कुछ ही दिनों में बस ऑपरेटर्स की ओर से टेंडर के प्रति सकारात्मक रुझान देखने को मिलेगा। बता दें कि, इसके बाद भोपाल से विभिन्न राज्यों के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में एमपी के पांच पड़ोसी राज्यों यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की योजना है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, बस सेवा शुरू होने के बाद इन सभी राज्यों के बड़े शहरों तक भोपाल सड़क मार्ग से भी जुड़ सकेगा। इन सभी बसों का संचालन बीसीएलएल हबीबगंज स्थित आईएसबीटी से करने जा रहा है। इस योजना से भोपाल से अन्य राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए बस से यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत मिल जाएगी।

संबंधित खबरें

इन राज्यों के प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी बसें

संबंधित खबरें
End Of Feed