Bhopal: मां के सामने बेटे की हत्‍या, मां की निकली चीख, बदमाश चाकू से बेटे को गोदते रहे

Bhopal News: भोपाल के कोलारा इलाके में पिटाई का बदला लेने के लिए नशे में धुत आरोपियों ने एक युवक की चाकू से गोंदकर हत्‍या कर दी। हत्‍या के आरोपी की मृतक ने कुछ दिन पहले पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने बेटों के साथ मिलकर युवक की मां के सामने ही चाकू से गोंदकर हत्‍या कर दी। दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, बाकि की तलाश चल रही है।

bhopal

भोपाल में चाकू से गोंदकर युवक की बेरहमी से हत्‍या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आपसी विवाद में मृतक ने कुछ दिन पहले आरोपी को पीट दिया था
  • आरोपी पिटाई का बदला लेने के लिए कर रहा था सही मौके की तलाश
  • मां के सामने आरोपी बाप बेटों ने चाकू से किए 10 से ज्‍यादा वार

Bhopal News: भोपाल के कोलारा इलाके में नशेड़ी युवकों ने एक मां के सामने ही उसके बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक मोहल्ले में घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान मोहल्ले के ही नशेड़ी युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद चार-पांच नशेड़ियों ने युवक पर हमला बोल दिया। बेटे की चीखने की आवाज सुनकर मां अपने बेटे को बचने दौड़ी और बदमाशों से छोड़ देने की मिन्नतें करते हुए अपने बेटे के ऊपर लेट गई। लेकिन बदमाशों ने मां की हृदय विदारक चीखों को अनसुना कर दिया और आरोपियों ने अपने बेटे को बचाने की जद्दोजहद कर रही मां को खींचकर युवक के सीने में चाकू से वार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने युवक के सीने में 10 से ज्यादा बार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह पूरी घटना कोलार इलाके के कान्हा कुंज फेस-2 की है। पुलिस के अनुसार, मृतक महेश सोनवानी (24) शहर में बैनर-पोस्टर लगाने का काम करता था। उसका मोहल्ले के रहने वाले पन्नालाल से कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। उस समय महेश ने पन्नालाल को पीट दिया था तभी से पन्‍ना लाल महेश से बदला लेने की तलाश में था। पुलिस ने इस मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं बाकि के आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

बेटों के साथ आरोपियों ने बोला हमला

मृतक के स्‍वजनों ने पुलिस को बताया की बीती शाम को महेश जा रहा था, तभी रास्‍ते में पन्‍ना लाल मिल गया और वह महेश को गाली देने लगा। जिस पर महेश ने उसे उठाकर नाली में पटक दिया। जिसके बाद पन्नालाल भागकर घर पहुंचा और अपने बेटों को बुला कर लाया और हमला बोल दिया। मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि, बेटे के चीखने की आवाज सुनकर उसे बचाने को दौड़ी और बेटे के ऊपर लेट गई। हमलावरों ने उसे खींचकर दूर हटाकर उसके सीने में चाकू से कई वार किए। मेरी आंखों के सामने ही मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि, विवाद नशे में गाली-गालौज को लेकर शुरू हुआ था। मृतक के परिजनों ने हत्या के इस मामले में अभिषेक, आशीष और पन्नालाल के दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकि की तलाश चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited