Bhopal: किशोरी को मां की डांट का था डर, कपड़े फाड़कर रची ऐसी कहानी कि फूल गए पुलिस के हाथ-पांव

Bhopal Crime: मां की डांट से डरी एक किशोरी के झूठ ने भोपाल पुलिस को हिलाकर रख दिया। किशोरी एक झाड़ी में फटे हुए कपड़े के साथ मिली थी और उसने बताया कि, उसके साथ दो युवकों ने रेप की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें आरोपियों को ढूंढती रही और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। हालांकि पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

किशोरी की झूठ पर पांच घंटे तक चक्‍कर काटती रही भोपाल पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • किशोरी नहीं जाना चाहती थी घरेलू काम पर, इसलिए रची कहानी
  • सिटी पार्क के पास एक झाड़ी में कपड़े फाड़ कर बैठी मिली किशोरी
  • पुलिस की कई टीमें पांच घंटे तक ढूंढती रही आरोपियों को

Bhopal Crime: भोपाल से एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। यहां पर मां की डांट से डरी एक किशोरी ने एक ऐसा झूठ बोल दिया, जिससे पूरी भोपाल पुलिस हिल गई। किशोरी अपनी मां को फटे कपड़े के साथ झाड़ियों के बीच बैठी मिली थी। उसने अपनी मां को बताया कि, उसके रेप की कोशिश की गई है। जिसके बाद घटना की जानकारी भोपाल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्‍थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को आश्‍वासन देते नजर आए। पुलिस की कई टीमें पांच घंटे तक आरोपी को पकड़ने के लिए इधर-उधर घूमती रही। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। साथ ही किशोरी को एंबुलेंस में बैठाकर एम्‍स पहुंचाया गया। यह सब देख किशोरी डर गई और उसने पुलिस को सच बता दिया। बच्‍ची से पूरे मामले की सच्‍चाई जानकार पुलिस ने राहत की सांस ली।

संबंधित खबरें

इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए एडीसीपी राजेशसिंह भदौरिया ने बताया कि, यह पूरी घटना कटारा हिल्स क्षेत्र के बर्रई गांव का है। यहां की रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। किशोरी के पिता का निधन हो चुका है। किशोरी और उसकी मां दूसरे लोगों के घरों में घरेलू कामकाज कर भरण पोषण करते हैं। किशोरी शहर में एक परिवार के यहां घरेलू काम करते हैं। किशोरी काम पर नहीं जाना चाहती थी, वह छुट्टी करना चाहती थी, लेकिन मां की डांट के डर से वह बेमन से घर से निकली और फिर कुछ देर बाद वापस आ गई।

संबंधित खबरें

मां के डर से कपड़े फाड़कर बैठ गई झाड़ियों मेंबेटी के वापस आ जाने के बारे में जब मां को पता चला तो उसने बेटी को डांटते हुए फिर से काम पर भेज दिया। किशोरी सुबह करीब नौ बजे काम पर जाने की बात कहकर घर से निकली और पार्क सिटी के पास एक सूनसान जगह पर अपने कपड़े फाड़कर झाड़ी में बैठ गई। वहां से गुजरती गांव की किसी जानकार महिला ने उसे वहां बैठे देख लिया और इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि, दो युवकों ने उसके साथ बुरा काम करने की कोशिश की थी। जिसके बाद इसकी जानकारी किशोरी की मां और पुलिस को दी गई। इस मामले में पुलिस द्वारा किशोरी को समझाकर घर भेज दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed