Bhopal News: भोपाल में दो सप्‍ताह से दहशत फैला रहा बाघ मैनिट परिसर से पकड़ा गया, कर चुका था 5 हमले

Bhopal News: भोपाल के मैनिट परिसर में बीते दो सप्ताह से दहशत फैला रहे बाघ को वन विभाग ने बीती रात पकड़ लिया। यह बाघ मैनिट के पास लगाए गए एक पिंजरे में फंसा। बाघ का अब मेडिकल चेकअप कर उसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा।

वन विभाग द्वारा पकड़ा गया बाघ।

मुख्य बातें
  1. मैनिट परिसर के पास लगे पिंजरे में फंसा बाघ
  2. दो सप्‍ताह से इस क्षेत्र में फैला रखी थी दहशत
  3. बाघ ने पांच गायों पर हमला बोल ली तीन की जान

Bhopal News: भोपाल के मैनिट परिसर में बीते दो सप्ताह से दहशत फैला रहे बाघ को वन विभाग ने पकड़ लिया है। वन विभाग ने टाइगर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया था, जिसमें यह बाघ बीती रात फंसा। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि, टाइगर को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाएगा। बाघ के पकड़े जाने के साथ ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बाघ ने अब तक हमले कर तीन गाय की जान ले चुका है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, इस बाघ ने पिछले 13 दिन से मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आतंक मचा रखा था। इस दौरान इसने 5 गायों पर हमला किया, जिसमें से 3 गायों की मौत हो गई। इस बाघ के बढ़ते हमले के कारण वन विभाग की टीम पिछले करीब 10 दिन से इसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। बाघ के पगमार्क को ट्रैक करते हुए इसे पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार पिंजरा लगा रहा था, लेकिन यह शिकार के लिए रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहा था। जिससे लोगों में खौफ बना हुआ था।

संबंधित खबरें

2 अक्‍टूबर को छात्रों ने देखा था इस बाघ को

संबंधित खबरें
End Of Feed