MP News: भोपाल में ‘पैरट' की स्पेलिंग नहीं बताने पर ट्यूशन टीचर ने तोड़ा 5 साल की बच्ची का हाथ, गिरफ्तार
MP News: भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शब्द ‘पैरट’ की स्पेलिंग नहीं बताने पर एक ट्यूशन टीचर ने कथित तौर पर पांच साल की बच्ची का हाथ तोड़ दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित बच्ची के परिजनों ने आरोपी पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आरोपी ने बच्ची के हाथ को मरोड़ कर तोड़ दिया
- बच्ची शहर के टॉप स्कूल में दाखिले की कर रही थी तैयारी
- पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर को मौके से किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ मारपीट करते हुए उसे थप्पड़ भी मारा। वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए गैर-सरकारी संगठन ‘चाइल्ड लाइन’ की संचालिका अर्चना सहाय ने कहा कि, मारपीट में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूटी है। उसका भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस आरोपी ट्यूशन टीचर से पूछताछ करने में जुटी है।
आरोपी ने बच्ची के साथ मारपीट भी की
हबीबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी टीचर के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिवार की तरफ से शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पुलिस ने मंगलवार शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित बच्ची के माता-पिता अपनी बेटी को शहर के टॉप स्कूल में दाखिला दिलवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपने घर के पास ही रहने वाले ट्यूटर के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजना शुरू किया था। ताकि वह उक्त स्कूल द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर परीक्षा क्लियर कर सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बच्ची ने घर पहुंच कर जब परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिजनों ने आरोपी ट्यूटर को मौके पर ही दबोच लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited