Bhopal: घर से निकली दो नाबालिग बहनें रास्ता भूल रात भर भटकती रही, ऑटो चालक ने किया ये

Bhopal News: रास्ता भटक कर घर सड़कों पर घूमती दो सगी नाबालिग बहनें एक ऑटो चालक की सूझबूझ से सुरक्षित घर पहुंच गई। दोनों ने रात फुटपाथ पर गुजारी। इस बीच सुबह हुई तो एक ऑटो चालक ने उन्हें अकेले घूमते देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने काउंसिलिंग करने के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया।

भोपाल में दो सगी नाबालिग बहनों को ऑटो चालक ने पहुंचाया घर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सब्जी लेने गई तो दोनों नाबालिग रास्ता भटक गई
  • परिजनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और पुलिस को सूचना दी
  • एक ऑटो चालक की सूझबूझ से दोनों सुरक्षित घर पहुंची

Bhopal News: राजधानी भोपाल में इंसानियत की मिसाल देखने को मिली। रास्ता भटक कर सड़कों पर घूमती दो सगी नाबालिग बहनें एक ऑटो चालक की सूझबूझ से सुरक्षित घर पहुंच गई। मामला शहर के बिलखरिया इलाके का है। जहां से लापता हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने सुरक्षित घर पहुंचा दिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों बहनें रास्ता भटककर शहर के पिपलानी इलाके में पहुंच गई थी। दोनों ने रात फुटपाथ पर गुजारी। इस बीच सुबह हुई तो एक ऑटो चालक ने उन्हें अकेले घूमते देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, ऑटो चालक ने दोनों बहनों की फोटो सोशल मीडिया पर देखी थी। जिसमें बच्चियों के गुम होने की जानकारी थी। इधर, पुलिस ने काउंसिलिंग करने के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया।

सब्जी लेने गई तो रास्ता भूल गईएसएचओ सुनील चतुर्वेदी के मुताबिक, दोनों के माता-पिता अरदमपुर पठार इलाके में रहते हैं व मजदूरी करते हैं। दोनों बहनें मोहल्ले में सब्जी लेने गई थीं। इस दौरान वे रास्ता भूल गई। वे देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में जानकारी दी व सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों की तलाशी को लेकर पुलिस की 3 टीमों का गठन किया। पुलिस ने छावनी इलाके में ऑटो चालकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इसके बाद ऑटो चालक नीलेश वर्मा ने पिपलानी इलाके में दोनों बहनों को घूमते देखा व बिलखिया थाने में सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने ले आई व पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि, वे रास्ता भूल गई थीं। रात हो गई तो वे पिपलिया इलाके में एक सुलभ शौचालय के बाहर सो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजन थाने आए तो काउंसलिंग के बाद दोनों को उन्हें सौंप दिया गया। अब शहर में ऑटो चालक की सूझबूझ की चर्चा हो रही है। वहीं परिजन अपनी बेटियों को सुरक्षित पाकर राहत महसूस कर रहे हैं।

End Of Feed