Bhopal Water Crisis: शहर के इन बड़े इलाकों में 22-23 नवंबर को नहीं आएगा पानी, कर लें इंतजाम
Municipal Corporation Bhopal: भोपाल में नर्मदा पाइप लाइन से दो दिन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 22-23 नवंबर को भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास नर्मदा मुख्य पाइप लाइन के शिफ्टिंग के चलते यह निर्णय लिया गया है। जिन इलाकों में पानी की अधिक आवश्यकता होगी, वहां टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी।
भोपाल में 22-23 नवंबर को नहीं आएगा कई बड़े इलाकों में पानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- नर्मदा लाइन से जलापूर्ति वाले इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
- सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास नर्मदा मुख्य पाइप लाइन की होगी शिफ्टिंग
- जरूरत के अनुसार नगर निगम की ओर से की जाएगी टैंकरों से जलापूर्ति
बता दें कि, नगर निगम प्रशासन ने नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। निगम की ओर से बताया गया है कि, नर्मदा जलप्रदाय परियोजना के अंतर्गत सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास नर्मदा मुख्य पाइप लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास मेट्रो रेल डिपो का निर्माण होना है। यहां से नर्मदा मुख्य पाइप लाइन एक हजार एमएम व्यास को शिफ्ट करते हुए इंटरकनेक्शन का काम होगा।
इन इलाकों में दो दिन नहीं होगी जलापूर्तिबता दें कि, जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंपुरा क्षेत्र, कोलुआ, वेटनरी, बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, कल्पना नगर जे-सेक्टर, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भरत नगर, मिनाल रेसीडेंसी, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर बिहार, पंत नगर, सुंदर नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर, बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावतखुर्द, वेदवती कालोनी,अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेन्द्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविन्द गार्डन, पद्मनाभ नगर, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।
स्थानीय अधिकारी कराएंगे टैंकरों से जलापूर्तिजानकारी के लिए बता दें कि, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि, दो दिन नर्मदा मुख्य पाइप लाइन की शिफ्टिंग होने से लोगों के घरों में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए निगम के द्वारा टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। इसका जिम्मा स्थानीय जोन अधिकारियों को सौंप दिया गया है। नगर निगम भोपाल के आयुक्त केवीएस चौधरी के अनुसार, सुभाष नगर पर मेट्रो डिपो का काम होने वाला है, इससे पहले नर्मदा मुख्य पाइप लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। यह काम दो दिन 22 और 23 नवंबर को होगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित हो जाएगा। निगम की ओर से आवश्यकतानुसार टैंकर से जलापूर्ति कराई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited