Bhopal: अब इन शहरों के लिए शाम को होंगी नई उड़ानें शुरू, जानिए कब से

Bhopal: एयर इंडिया दिल्ली व मुबंई के लिए ईवनिंग फ्लाइट्स आने वाले जून माह में शुरू करने की कवायद में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने इन दोनों फ्लाइट्स के लिए गर्मियों के शेड्यूल में स्लाॅट भी ले लिया है। हालांकि कंपनी अभी एक दो महीने तक इन्हें शुरू नहीं कर पाएगी। इधर, इंडिगो पुणे व गोवा के अलावा कोलकाता के लिए एक दिन छोड़कर एक दिन उड़ान आरंभ करने की तैयारी कर रही है।

मध्य प्रदेश में विंध्याचल की पहाड़ी पर 800 फीट ऊपर विराजित है मां विजयासन (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • जून माह में शुरू हो सकती हैं दिल्ली मुबंई के लिए शाम की फ्लाइट
  • इसे लेकर कंपनी जल्द जारी करेगी समर शेड्यूल
  • अब भोपाल से कई शहरों की एयर कनेक्टिविटी भी होगी


Bhopal: राजधानी भोपाल के लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है। लेक सिटी की एयर क्नेक्टिविटी अब कई शहरों के लिए बढ़ने जा रही है। सबसे अहम बात तो ये है कि, नवाबों के इस शहर से कई शहरों के लिए ईवनिंग फ्लाइट्स भी शुरू होंगी तो कई शहरों के लिए नई उड़ानें आरंभ होगी। एयर इंडिया दिल्ली व मुबंई के लिए ईवनिंग फ्लाइट्स आने वाले जून माह में शुरू करने की कवायद में जुटी है।

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने इन दोनों फ्लाइट्स के लिए गर्मियों के शेड्यूल में स्लाॅट भी ले लिया है। हालांकि कंपनी अभी एक दो महीने तक इन्हें शुरू नहीं कर पाएगी। इधर, इंडिगो पुणे व गोवा के अलावा कोलकाता के लिए एक दिन छोड़कर एक दिन उड़ान आरंभ करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि, ऐसा पहली बार होगा कि, कंपनी की ओर से राजधानी भोपाल से पुणे के लिए उड़ान शुरू की जाएगी।

जानिए कब जारी होगा समर शेड्यूलएयर इंडिया के स्टेशन प्रबंधक श्याम टेकाम के मुताबिक, कुछ विलंब से ही सही मगर आने वाले जून महीने में कंपनी की ओर से दिल्ली व मुंबई के लिए शाम की उड़ान आरंभ करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें मार्च माह के लास्ट वीक तक समर शेड्यूल की शुरुआत की जा रही है। वहीं इंडिगो राजधानी भोपाल से जयपुर के लिए आगामी 13 अप्रैल से फ्लाइट शुरू कर रही है। कंपनी अभी से इसके लिए बुकिंग ले रही है। इधर, कंपनी ने नई डेस्टीनेशन गोवा और बंद हो चुकी कोलकाता की उड़ान को दोबारा शुरू करने के लिए समर का स्लॉट लिया है। हालांकि कंपनी इन उड़ानों को लेकर अभी तक शेड्यूल जारी नहीं कर सकी है। वहीं एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, पुणे एयरपोर्ट पर कंपनी को जैसे ही स्लॉट मिलेगा, इस उड़ान को लखनऊ से भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि पूर्व में कंपनी ने लखनऊ फ्लाइट का कुछ दिन संचालन करने के बाद इसे बंद कर दिया था। अब इस उड़ान के दो शहरों के जुड़ाव का फायदा राजधानी भोपाल के लोगों को मिलेगा।

End Of Feed