Bhopal Railway Update : अच्छी खबर! भोपाल-जबलपुर ट्रेक पर इस गति से दौड़ेगी ट्रेनें, सीआरएस ने दी मंजूरी, पढें पूरी खबर

Bhopal Railway Update : भोपाल को जबलपुर और कोटा को जोड़ने वाले सेक्शन में 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। कंजिया से गांव पिपरई के बीच डबल की गई रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से 131 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रायल किया गया। इसके बाद सीआरएस ने इस सेक्शन पर 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी।

भोपाल - जबलपुर ट्रेक पर बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड, जानें कैसे

मुख्य बातें
  • कंजिया से गांव पिपरई के रेलवे ट्रेक पर 131 की स्पीड से दौड़ा इंजन
  • निरीक्षण के बाद सीआरएस ने 110 की स्पीड से ट्रेनें चलाने की मंजूरी
  • पॉवर हाउसों तक जल्द कोयला पहुंचाने में भी रेलवे को मदद मिलेगी

Bhopal Railway Update : राजधानी भोपाल के लोगों के लिए ये एक अच्छी खबर है। अब जल्द ही भोपाल को जबलपुर और कोटा को जोड़ने वाले सेक्शन में 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी। इससे जहां लोगों को अपने गंतव्य तक जल्द पहुंचने में मदद मिलेगी। वहीं पॉवर हाउस तक जल्द कोयला पहुंचाने में भी रेलवे को मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें

दरअसल, केंद्रीय वृत्त, रेलवे सुरक्षा आयुक्त मुंबई मनोज अरोड़ा ने भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल सेक्शन पर कंजिया - पिपरईगांव स्टेशन के बीच 26.337 किमी रेलवे ट्रेक के दोहरीकरण कार्य निरीक्षण करने आए। उन्होंने इस रेल सेक्शन पर सेफ्टी और सिक्युरिटी से जुड़े संसाधनों, ओएचई लाइन, उपकरणों तथा सिग्नलिंग आदि का इंसपेक्शन कर इनकी वर्क केपेसिटी की जांच की। इस दौरान भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय समेत रेलवे के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

रेलवे ट्रेक पर 131 की स्पीड से दौड़ा इंजन

संबंधित खबरें
End Of Feed