Bhopal Railway Update: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने की ये ट्रेनें रद्द, इनका बदला रूट, जानें पूरा शेड्यूल

Bhopal Railway Update: बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण के चलते गांव पिपरई, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस दौरान इस मार्ग से होकर चलने वाली कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं 6 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 14 ट्रेनों को बदले गए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल के पश्चिम मध्य रेल मंडल ने की कई ट्रेन निरस्त, कई का मार्ग बदला (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस को किया गया रद्द
  • 6 ट्रेनों को आंशिक तौर पर किया गया रद्द
  • रेलवे ने 14 ट्रेनों के बदले मार्ग

Bhopal Railway Update: भोपाल के लोगों के लिए ये एक काम की खबर है। पश्चिम मध्य भोपाल रेल मंडल के बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण के चलते गांव पिपरई, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इस दौरान इस मार्ग से होकर चलने वाली कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

संबंधित खबरें

वहीं 6 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 14 ट्रेनों को बदले गए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियो के मुताबिक, 6 जनवरी से ट्रेन संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस 21 जनवरी तक दोनों तरफ से अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

संबंधित खबरें

यह ट्रेनें की गई आंशिक निरस्तरेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन संख्या 01884/01883 ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल 6 से 21 जनवरी तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के बीच चलेगी व गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 5 से 21 जनवरी तक तथा ट्रेन संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 6 से 22 जनवरी तक नागदा-गुना-नागदा के बीच चलेगी व गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 6 से 21 जनवरी तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के बीच चलेगी व गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed