Bhopal: मध्य प्रदेश की इतनी कॉलोनियां अब होगी लीगल, सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा, विकास शुल्क में मिलेगी इतनी छूट

Bhopal : प्रदेश की 5642 अवैध कॉलोनियों को आगामी 1 मई से वैध करने जा रही है। इसके बाद इन काॅलोनियों में भवन निर्माण की मंजूरी मिलने लगेगी। इसी के साथ यहां पर बसे लोग बिजली व पानी के कनेक्शन सहित कई सरकारी अधिकारों के लिए पात्र हो जाएंगे। कोई व्यक्ति भी ईडब्ल्यूएस है तो उसे 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

सीएम शिराज सिंह ने एमपी की हजारों काॅलोनियों को वैध करने की घोषणा की है

मुख्य बातें
  • प्रदेश की 5642 अवैध कॉलोनियों को आगामी 1 मई से वैध होगी
  • यहां पर बसे लोग कई सरकारी अधिकारों के लिए पात्र हो जाएंगे
  • पात्र व्यक्ति को विकास शुल्क में मिलेगी 80 फीसदी तक छूट


Bhopal : मप्र के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है, बता दें कि, सूबे की शिवराज सरकार प्रदेश की 5642 अवैध कॉलोनियों को आगामी 1 मई से वैध करने जा रही है। इसके बाद इन काॅलोनियों में भवन निर्माण की मंजूरी मिलने लगेगी। इसी के साथ यहां पर बसे लोग बिजली व पानी के कनेक्शन सहित कई सरकारी अधिकारों के लिए पात्र हो जाएंगे।

संबंधित खबरें

सरकार अवैध काॅलोनी को वैध करने के नियमों में बदलाव कर इन्हें आसान बनाने की कवायद कर रही है। गौरतलब है कि, हाल ही में हुई प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में नगरीय आवास एवं पर्यावरण विभाग ने इसका मसौदा सीएम के सामने रखा। जिस पर सीएम ने इसे मंजूरी देने हुए अधिकारियों से कहा कि, अब प्रदेश में अवैध काॅलोनियां नहीं बसनी चाहिए।

संबंधित खबरें

अब मिलेगी इतनी छूट

पहले विकास शुल्क के लिए प्रावधान था कि किसी कॉलोनी में 70 प्रतिशत लोग ईडब्ल्यूएस हैं तो पूरी कॉलोनी को विकास शुल्क में 80 फीसदी की छूट मिलती थी। अब इसे व्यक्तिगत किया जा रहा है। यानी कोई व्यक्ति भी ईडब्ल्यूएस है तो उसे 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मसौदे में एक प्रावधान ये भी जोड़ा गया है कि जब मकान की बिक्री की जाएगी तो उसे बेचने के लिए भवन की मंजूरी लेने आएगा तो उससे विकास शुल्क लिया जाएगा, इससे पहले नहीं। वहीं भवन के ले-आउट का प्रारूप स्वीकृत होने के बाद कॉलोनी में होने वाले विकास और बिजली-नल कनेक्शन के मकान मालिक बिना शुल्क के ही उपयोग कर सकेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed