Bhopal में सूदखोरी का जाल, महिला की धमकियों से तंग युवक ने किया सुसाइड, जानिए पूरा मामला
Bhopal Suicide Case: सफाई कर्मचारी ने आरोपी महिला से 5 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। जिस पर आरोपी पीड़ित से 8 हजार रुपए वसूलना चाह रही थी। पैसा नहीं देने पर झूठे मामले मे फंसाने की धमकी दे रही थी। मृतक की कॉल डिटेल्स और परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि आरोपी महिला अभी फरार चल रही है। मगर जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भोपाल में महिला सूदखोर की धकमियों से तंग युवक ने किया सुसाइड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आरोपी महिला सूदखोर 5 हजार के बदले मांग रही थी 8 हजार
- रुपए जल्द नहीं लौटाने पर झूठे मामले में फंसाने की दे रही थी धमकियां
- उनकी धमकियों से तंग आकर युवक ने एसिड पीकर कर लिया सुसाइड
हालांकि पुलिस ने जांच के बाद आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि, सफाई कर्मचारी ने आरोपी महिला से 5 हजार रुपए ब्याज पर लिए थे। जिस पर आरोपी पीड़ित से 8 हजार रुपए वसूलना चाह रही थी। पैसा नहीं देने पर झूठे मामले मे फंसाने की धमकी दे रही थी। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल महिला को अरेस्ट नहीं किया गया है।
धमकी सें घबराया, फिर मौत को गले लगाया
एसएचओ अजय नायर के मुताबिक, अयोध्या नगर एक्सटेंशन के रहने वाला राजेश करोसिया (32) नगर निगम में ठेका कर्मचारी था। बीते 10 नंवबर को वह पिपलानी में अपनी बहन के घर सगाई समारोह में आया था। इसी दौरान उसे किसी महिला ने फोन किया व पैसे लौटाने का दबाव बनाया। महिला की धमकी से मृतक राजेश घबरा गया व थोड़ी देर बाद उसने एसिड पी लिया। आनन- फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां पर 12 नवबंर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी महिला पुलिस की पहुंच से दूर
एसएचओ के मुताबिक, मृतक की कॉल डिटेल्स और परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि आरोपी महिला अभी फरार चल रही है। मगर जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ के मुताबिक, मृतक राजेश नगर निगम में सफाईकर्मी था। जहां पर उसके साथ शाहजहांबाद का रहने वाला जितेंद्र भी काम करता था। करीब 3 माह पूर्व मृतक राजेश को रुपयों की जरुरत पड़ी तब उसने जितेंद्र से उधार मांगे। इसके बाद जितेंद्र ने राजेश को रुपए उधार दे भी दिए। इसके बाद जितेंद्र की पत्नी मृतक पर 5 हजार के बदले 8 हजार रुपए जल्द लौटाने का दबाव बनाने लगी। आर्थिक हालात ठीक नहीं होने पर मृतक राजेश आरोपी महिला को समय पर रुपए नहीं लौटा पाया था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited