Bhopal: बॉयफ्रेंड ने किया कुछ ऐसा कि युवती को देनी पड़ गई जान, अब पुलिस जांच में खुल रहे ये राज

पड़ोस में रहने वाले नशे के आदि युवक ने मृतक युवती को अपने प्रेमजाल में फांस लिया। इसके बाद वह लगातार युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। युवती मना करती थी तो वह उसके साथ मारपीट करता था। प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

भोपाल में प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की थी खुदकुशी (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • प्रेमी की रोज की मारपीट से तंग थी मृतका
  • मृतका पर प्रेमी शादी का बना रहा था दबाव
  • युवती के परिजन शादी के लिए नहीं थे तैयार

Bhopal: भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहने वाली एक युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर सुसाइड कर लिया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि, युवती ने ये कदम बॉयफ्रेंड की रोजाना की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने मृतका को पहले तो प्रेम जाल में फंसाया, इसके बाद वह उस पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था। जब मृतका शादी के लिए इनकार करती थी तो आरोपी उसके साथ मारपीट करती थी। यही वजह थी कि, मृतका ने परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

मृतका का परिवार शादी के लिए नही था राजीपुलिस के मुताबिक, राजधानी के एकतापुरी मैदान के पास स्थित शंकर गार्डन निवासी युवती (22) ने बीते 22 दिसंबर की दोपहर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। बाद में युवती की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, युवती 10वीं तक पढ़ी थी व उसके पिता सब्जी की रेहड़ी लगाकर परिवार का गुजारा करते हैं। मामले की सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने जहरीले पदार्थ की बोतल भी बरामद की। मगर मृतका के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिलने की वजह से सुसाइड की वजह का पता नहीं लग पा रहा था। परिजनों के मुताबिक, युवती कई बार पुलिस के पास भी गई, मगर वहां से समझाइस के बाद उसे लौटा दिया जाता था।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed