Bhopal News: मासूम ने लगाई चाइल्ड हेल्पलाइन से गुहार, कहा मां - नानी से बचाओ

Bhopal: घरेलू विवाद के चलते अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी के गुस्से का कहर एक नाबालिग को झेलना पड़ रहा है। अपने ही कलेजे के टुकड़े को मारने के प्रयास का एक मामला सामने आया है। पीड़ित मासूम ने अपनी मां व नानी के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई है। बाल आयोग से भी मदद की गुहार लगाई। अब मामला हबीबगंज थाने में दर्ज हुआ है।

भोपाल में नाबालिग ने लगाई चाइल्ड हेल्पलाइन से गुहार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नाबालिग ने लगाई चाइल्ड हेल्पालाइन से मदद की गुहार
  • मां व नानी पर लगाया उसे मारने का आरोप
  • बाल आयोग में भी दर्ज करवाई दोनों के खिलाफ शिकायत

Bhopal: बच्चे मां को सबसे अधिक प्रिय होते हैं, मगर जब ममता ही हैवानियत की भेंट चढ़ जाए तो ऐसे में क्या हो। एक ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल में सामने आया है, जहां मां और नानी कलेजे के टुकड़े के इस कदर दुश्मन बनें की उसने मदद के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन का दरवाजा खटखटाना पड़ा। मामला हबीबगंज थाना इलाके के शिवाजी नगर का है। नाबालिग की रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से जेके एक्ट की धारा 75 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि, उसकी मां और नानी ने शिवाजी नगर स्थित उसके घर आकर उसके साथ मारपीट की व उसके पिता पर भी अटैक कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को पीड़ित ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं।

चाइल्ड हेल्पलाइन की समन्वयक राशि असवानी के मुताबिक, टीम को पड़ोसियों ने बताया कि, पीड़ित की मां उससे बार-बार दरवाजा खोलने के लिए बोल रही थी। उस वक्त पीड़ित के पिता घर पर नहीं थे, इस वजह से उसने दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया। इस बात से गुस्साई मां ने दरवाजे पर बाहर ताला जड़ दिया। राशि असवानी के मुताबिक, पीड़ित की मां को पड़ोस के लोगों ने मौके से भगाने की कोशिश भी की, मगर वह जब नहीं हटी तो मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चे की सुरक्षा को लेकर बाहर के दरवाजे पर ताला लगा दिया। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पहले भी उसको मारने के किए गए है प्रयासघटना से सहमे बच्चे ने चाइल्ड हेल्पलाइन में कंप्लेंट कर आरोप लगाया कि, उसकी मां और पिता एक साल से अलग रहते हैं। मेरी मां ने पहले भी मुझे मारने के प्रयास किए थे। जिसकी मुख्य वजह है कि, वह अपने पिता के साथ रहता है। उसकी मां व नानी ने उस पर फिर से अटैक कर दिया। हबीबगंज थाने के एसएचओ मनीष राज सिंह भदौरिया के मुताबिक, दोनों पक्ष थाने आए हैं, जिसमें दोनों की ओर से शिकायत दी गई है। एसएचओ के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग ने घटना को लेकर बाल आयोग में भी फोन पर शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें आयोग के मेंबर अनुराग पांडे ने एसपी को मामाला दर्ज करने के लिए कहा है। पुलिस के मुताबिक, दसवीं में पढ़ रहे 16 वर्षीय पीड़ित के माता- पिता घरेलू कलह के चलते गत एक साल से अलग- अगल रह रहे हैं। जिनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।

End Of Feed