MP ही नहीं, यहां का चोर भी गजब है - चोरी करके भेजा मैसेज, 20 दिन में पूरी रकम लौटा दूंगा

भोपाल में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के घर में उनके ड्राइवर ने चोरी की। जिसके बाद मैसेज करके परेशान न होने और पैसे वापस लौटाने की बात कही। चोरी के दौरान अफसर घर पर नहीं थे और उनका बेटा भी इंदौर था।

Theft

भोपाल में चोरी का मामला (सांकेतिक फोटो)

एमपी अजब है, सबसे गजब है.. ये लाइन तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन सिर्फ एमपी ही नहीं बल्कि यहां का एक चोर भी गजब है। दरअसल भोपाल से एक ईमानदार चोर का अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक चोर ने चोरी करने के बाद मालिक को मैसेज भेजकर परेशान नहीं होने को कहा और सारी रकम लौटने का वादा भी किया। यह चोरी लोक निर्माण विभाग (PWD) के एसडीओ कपिल त्यागी के घर में हुई और यह ईमानदार चोर उनका ड्राइवर है। जिसने अफसर की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर 50 से 60 हजार कैश चुरा लिए और उन्हें 20 दिन वापस लौटाने का वादा भी किया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

ये भी पढ़ें - Kanpur-Lucknow Expressway: हाथ मिलाने को तैयार राजधानी-मैनचेस्टर, खुलने वाला है 63KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

घर में अफसर की बुर्जुग मां थी अकेली

यह घटना शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर B-165 की है। एसडीओ कपिल त्यागी इन दिनों अपनी बेटी के घर अमेरिका गए हुए हैं। उनका बेटा चिरायु इंदौर गया है। घर पर सिर्फ बुजुर्ग मां है, जिनकी जिम्मेदारी ड्राइवर दीपक यादव को दी गई थी। दीपक यादव को दो महीने पहले ही एसडीओ के बेटे ने नौकरी पर रखा था। आरोपी दीपक ने चोरी से पहले अधिकारी की मां को भी घर से बाहर भेज दिया। वह उन्हें फिजियोथेरैपी के लिए कार से लेकर गया और क्लिनिक छोड़ दिया। जिसके बाद वह वापस घर लौट आया और घर की तलाशी ली। इस दौरान घर में दूसरा नौकरी भी मौजूद नहीं था। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने कैश सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। जिसके बाद वह अफसर की मां को क्लिनिक से वापस लेने गया और उन्हें घर छोड़कर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें - अजब-गजब : MP में गधों को खोजने निकली पुलिस, CCTV खंगाल कर जुटा रही सुराग

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

चोरी करने के बाद आरोपी दीपक ने ईमानदारी दिखाते हुए चिरायु को व्हाट्सऐप पर चोरी के बारे में बताया। उसने मैसेज में लिखा कि मैनें 50-60 हजार रुपये कैश लिए है, परेशान मत होना। 20 दिन में मैं सारी रकम लौटा दूंगा। चिरायु ने अपने एक दोस्त को इस घटना के बारे में बताया, जिसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited