Bhopal: ये है लेडी नटवरलाल, खुद को नहीं मालूम कितनों को लूटा, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

Bhopal: भोपाल अपराध शाखा की टीम ने लेडी ठग मीना को दिल्ली से अरेस्ट किया है। लेडी ठग ने बताया कि, वह अपने प्रेमी और देवर व जेठ के साथ अब तक देश के कई अलग- अलग शहरों में ठगी की इतनी वारदातें कर चुकी है कि, उसे खुद इनका आंकड़ा याद नहीं। अब तक इनका गिरोह यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में अनगिनत ठगी की वारदातें कर चुका।

bhopal woman arrested

भोपाल अपराध शाखा की टीम ने लेडी ठग मीना को दिल्ली से किया अरेस्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • पति से अलग हो प्रेमी संग बना ली खुद की गैंग
  • गिरोह यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में ठगी की वारदातें कर चुका
  • लेडी नटवरलाल हत्या के प्रयास के आरोप में तिहाड़ जेल भी जा चुकी
Bhopal: लेक सिटी भोपाल में एक के बाद एक ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाली लेडी नटवरलाल को आखिरकार पुलिस दबोचने में सफल रही। भोपाल अपराध शाखा की टीम ने इस लेडी ठग मीना को दिल्ली से अरेस्ट किया है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी लेडी ठग ने बताया कि, वह अपने प्रेमी और देवर व जेठ के साथ अब तक देश के कई अलग- अलग शहरों में ठगी की इतनी वारदातें कर चुकी है कि, उसे खुद इनका आंकड़ा याद नहीं। अब तक इनका गिरोह यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में अनगिनत ठगी की वारदातें कर चुका।

पति से अलग होकर बना लिया अपना गिरोह

भोपाल अपराध शाखा के अतिरिक्त डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की निवासी मीना का विवाह करीब 13 साल पहले भोपाल के गांधीनगर निवासी किशन से हुआ था। पति नशे का आदी था, इस वजह से वह पति को छोड़कर अलग रहने लगी। इस बीच आरोपी ठग महिला की मुलाकात सोनू से हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती गहराने लगी। इस बीच घरेलू विवाद के चलते मीना व सोनू को हत्या के प्रयास के आरोप में तिहाड़ जेल जाना पड़ा। सलाखों से बाहर आई तो प्रेमी व जेठ राज व देवर सीताराम संग अपना ठगी का गिरोह बना लिया।

ऐसे आई पुलिस की पकड़ में

कुछ दिनों पूर्व शहर में एक के बाद एक हुई ठगी की 3 घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी। इसके बाद एक्टिव हुई राजधानी की पुलिस ने तीनों घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में ये ठग गिरोह नजर आया, जिसमें तीनों वारदातों को एक ही गैंग द्वारा अंजाम देना पाया गया। इसके बाद क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि, सीसीटीवी फुटेज में पहचाने गए लोग दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने गांधी नगर आए थे, जो बीती 19 जनवरी को लौट गए। इसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई। 3 दिन सर्च अभियान चलाने के बाद 23 जनवरी को टीम ने बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके से आरोपी मीना को दबोच लिया। इसके बाद पूछताछ में उसने सारा राज उगल दिया। आरोपी महिला से पुलिस ने टीटीनगर में की गई ठगी के गहने भी बरामद किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited