Bhopal: बाघों को मिलेगा अब दौड़ाने के लिए नया मैदान, भोपाल से सीहोर तक बनेगा नया कॉरिडोर, पढें पूरी खबर
Bhopal: भोपाल वृत्त के वन महकमे ने फॉरेस्ट इलाके का रकबा बढाने का एक प्रपोजल सूबे की शिवराज सिंह सरकार को बना कर भेजा है। प्रोजेक्ट को वन विहार फेस- 2 भोपाल- सीहोर कंजर्वेशन रिजर्व के नाम से बनाया गया है। इसका फायदा ये होगा कि क्षेत्र में विचरण कर रहे बाघों को इसके बाद एक बड़ा इलाका मिल जाएगा। फिलहाल भोपाल के वन विहार इलाके में 18 टाइगर मौजूद हैं, जिन्हें इस परियोजना में शामिल किया गया है।
भोपाल में बाघ अब दूर तक दौडे़ंगे, बनेगा लंबा काॅरिडोर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- परियोजना का मकसद टाइगर की चहल कदमी इंसानी इलाकों में रूके
- रेवेन्यू फॉरेसट लैंड पर अतिक्रमण ना हो ताकि जंगल जीवन महफूज रहे
- काॅरिडोर बढ़ेगा तो बाघों को विचरण के लिए लंबा इलाका मिल सकेगा
Bhopal: नवाबों के शहर भोपाल के इतिहास में अब एक और सितारा जोड़ने की कवायद की जा रही है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो लेक सिटी में पहले से मौजूद वन विहार जैसा एक और इलाका मिल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक भोपाल वृत्त के वन महकमे ने फॉरेस्ट इलाके का रकबा बढ़ाने का एक प्रपोजल सूबे की शिवराज सिंह सरकार को बना कर भेजा है।
वन विभाग के आला अधिकारियों के मुताबिक, प्रोजेक्ट को वन विहार फेस- 2 भोपाल- सीहोर कंजर्वेशन रिजर्व के नाम से बनाया गया है। इसका फायदा ये होगा कि क्षेत्र में विचरण कर रहे बाघों को इसके बाद एक बड़ा इलाका मिल जाएगा। फिलहाल भोपाल के वन विहार इलाके में 18 टाइगर मौजूद हैं, जिन्हें इस परियोजना में शामिल किया गया है।
इतना बढ़ जाएगा बाघों का इलाका वन महकमे के अधिकारियों के मुताबिक, नए बनाए गए प्रोजेक्ट में सीहोर व भोपाल वन मंडल का कुल मिलाकर 12 हजार 551 एकड़ इलाका शामिल किया गया है। सरकार की ओर से इस योजना को हरी झंडी मिलते ही राजधानी के टाइगर सिंघोरी तक घूम सकेंगे। इसके अलावा नौरादेही और पन्ना टाइगर रिजर्व तक बाघ जा सकेंगे। वन विभाग वृत्त भोपाल मुख्य वन संरक्षक राजेश खरे की ओर से सीहोर वन मंडल डीएफओ अनुपम सहाय व भोपाल वन मंडल डीएफओ आलोक पाठक ने इस प्रोजेक्ट का खाका खींचा है। वन विभाग के मुताबिक, फिलहाल इन इलाकों में बाघों व इंसानो का आपस में टकराव होता है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य टाइगर को सुरक्षित इलाका मिले व जंगल जीवन में इंसानी दखल रोकना है। इसके अलावा रेवेन्यू व फॉरेस्ट लैंड पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को रोकना भी है, जिससे वन्यजीवों के घर महफूज रहेंगे।
बढे़गी हरियाली तो खुश रहेगा जंगलवन विभाग के मुताबिक, इस परियोजना पर वर्ष 2011 से लगातार कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत भोपाल व सीहोर इलाके के 25 गांवों को शामिल किया गया है। वहीं प्रोजेक्ट में सीहोर का करीब 7084 एकड़ इलाका शामिल किया गया है। वहीं भोपाल फॉरस्ट एरिया की अगर बात करें तो इसका करीब 5147 एकड़ इलाका शामिल किया गया है। विभाग इस इलाके में छिटपुट झाड़ व घास फूस हटाकर पौधरोपण करेगा। हालांकि पूर्व में भी यहां पर प्लांटेशन किया गया था। गौरतलब है कि, इलाके में हरियाली बढे़गी तो जंगल जीवन मुस्कुराएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
बिल्डर मस्त, जनता त्रस्त! गौर सौंदर्यम में रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे लोग; CM योगी से की ये मांग
Rajasthan Aaj ka Mausam: राजस्थान में भीषण ठंड जारी, बारिश से और बढ़ेगी ठिठुरन, कल इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
पटना में खुदाई के दौरान मिला 500 साल पुराना शिव मंदिर, पूजा के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited