Bhopal: लेक सिटी ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल, चेकिंग प्वाइंट से पहले लगाए वार्निंग बोर्ड, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान

Bhopal: सड़क हादसों के ग्राफ में कमी लाने को लेकर राजधानी की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस बार पुलिस ने नवाचार करते हुए एक अनूठी पहल की है, चेकिंग प्वाइंट से पहले ही करीब 100 मीटर की दूरी पर वार्निंग बोर्ड लगाए हैं। जिससे कोई भी वाहन चालक अलर्ट हो जाए और ऑवर स्पीड से वाहन भगाकर नहीं जाए। इसका नतीजा ये सामने आया है कि वार्निंग बोर्ड और पुलिस चेकिंग प्वाइंट के मध्य हेलमेट भी बिकने लगे हैं।

भोपाल में ट्रैफिक पुलिस का नवाचार, चेकिंग प्वाइंट से पहले लगाए चेतावनी बोर्ड (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सड़क हादसों में कमी लाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर
  • पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट से पहले 100 मीटर दूर वार्निंग बोर्ड लगाए
  • पुलिस लोगों को हेलमेट पहनने के लिए कर रही अवेयर

Bhopal: लेक सिटी भोपाल में सड़क हादसों के दिनों दिन बढ़ रहे ग्राफ में कमी लाने को लेकर राजधानी की ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस बार पुलिस ने नवाचार करते हुए एक अनूठी पहल की है, जिससे पुलिस से बचने के लिए भागने वाले वाहन चालक खुद सहित किसी ओर की जान खतरे में नहीं डाले। इसे लेकर राजधानी की यातायात पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट से पहले ही करीब 100 मीटर की दूरी पर वार्निंग बोर्ड लगाए हैं।

जिससे कोई भी वाहन चालक अलर्ट हो जाए और ऑवर स्पीड से वाहन भगाकर नहीं जाए। हालांकि अब तक वाहन चालक को पता नहीं चलता था कि, कहां पुलिस वाहनों की चैक कर रही है। यही वजह थी कि, पुलिस को देखकर बिना हेलमेट व अन्य दस्तावेजों के अभाव में वाहन चालक गाड़ी को तेज भगाकर पुलिस से बचने की जुगत लगाता रहा है। जिसके कारण कई बार हादसे भी हुए हैं।

इस वजह से किया नवाचारभोपाल यातायात पुलिस के मुताबिक, आए दिन पुलिस के सामने कई ऐसे मामले आते हैं, जब हेलमेट नहीं होने के चलते चालान से बचने के लिए वाहन चालक राॅन्ग साइड से गाड़ी को स्पीड में लेकर भागते हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। यही वजह है कि, ये नवाचार किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जेल पहाड़ी रोड पर बड़ी संख्या में टू व्हीलर्स पुलिस से बचने के लिए फास्ट स्पीड से रॉन्ग साइड से निकल रहे थे। इस दौरान कई वाहन चालकों ने जेल तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान महज 300 रुपये बचाने के चक्कर में कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी थी।

End Of Feed