Bhopal Weather Update: लेक सिटी में नए साल में मावठ के आसार, तापमान गिरेगा तो बढ़ेगी ठंड

Bhopal Weather Update: भोपाल में न्यूनतम तापमान के 9 डिग्री तक आने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के पूर्वी इलाके में मावठ की बारिश होने का अनुमान है। जिसके चलते इंदौर में न्यूनतम तापमान 9 व ग्वालियर व चंबल इलाके में रात का तापमान 5 डिग्री तक आने के कयास हैं। पश्चिमी विक्षोभ के मजबूती से सक्रिय होने के कारण पारे में लगातार गिरावट होगी। वहीं उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाओं का दौर फिर से शुरू हुआ तो प्रदेश के कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।

भोपाल में नए साल में लोगों को सताएगी कड़ाके की सर्दी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • एमपी में 5 और 6 जनवरी के बीच मावठ की बारिश के हैं आसार
  • बर्फीली हवाएं आई तो ओले गिरने की संभावना
  • कई शहरों का तापमान 4 डिग्री तक रहेगा

Bhopal Weather Update: दिसंबर भले ही थोड़ी गर्म रहा हो, लेकिन अब नए साल में राजधानी भोपाल के मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में मावठ का पानी गिरने की संभावना है, इसका प्रवेश जबलपुर से होगा। वेदर एक्सपर्ट एस एन साहु के मुताबिक, मावठ का पानी गिरने से पारा नीचे की ओर गोते लगाएगा तो ठंड बढे़गी।

संबंधित खबरें

भोपाल में न्यूनतम तापमान के 9 डिग्री तक आने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के पूर्वी इलाके में मावठ की बारिश होने का अनुमान है। जिसके चलते इंदौर में न्यूनतम तापमान 9 व ग्वालियर व चंबल इलाके में रात का तापमान 5 डिग्री तक आने के कयास हैं। पश्चिमी विक्षोभ के मजबूती से सक्रिय होने के कारण पारे में लगातार गिरावट होगी। वहीं उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों से सर्द हवाओं का दौर फिर से शुरू हुआ तो प्रदेश के कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।

संबंधित खबरें

यहां बरसेंगे मावठ के मोती

वेदर एक्सपर्ट साहु के मुताबिक, एमपी में आने वाली 5 और 6 जनवरी के बीच मावठ की बारिश के आसार हैं। जिसमें बैतूल, जबलपुर, और नर्मदापुरम जिलों समेत आसपास के इलाकों में दो दिन पानी गिर सकता है। जिसके कारण सूबे में इससे कड़ाके की सर्दी बढ़ेगी। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं ग्वालियर, बुंदेलखंड, चंबल, बघेलखंड और महाकौशल में पारा 7 से नीचे जा सकता है। जबकि, भोपाल, इंदौर, उज्जैन व नर्मदापुरम में तापमान 9 डिग्री तक आने की संभावना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed