Bhopal Weather Update: लेक सिटी में अब दिन भी सर्द, पारा पहुंचा 23 तक, 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी
Bhopal Weather Update: मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 23 से 24 डिग्री तक आ गया है व रात के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले 24 घंटे में सूबे के ग्वालियर व दतिया समेत 8 जनपदों में फोग को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार से एक्टिव हुए विक्षोभ का असर 31 दिसंबर तक रहेगा।
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश में अब रात्रि के जैसे दिन भी हो गए हैं ठंडे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- 16 किमी की रफ्तार से चल रही सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठंड
- मौसम विभाग ने किया 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
- नए साल के पहले दिन से पारे में गिरावट होने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मिश्रा के मुताबिक हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मगर भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा। वहीं लेक सिटी भोपाल में आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में 16 किमी प्रतिघंटे की गति से सर्द हवा चलने के कारण सर्दी बढ़ने की संभावना है। हालांकि दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। मगर रात के पारे में मामूली गिरावट की संभावना है।
एमपी में फिलहाल नौगांव सबसे सर्दमौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शहरों की रातें बहरहाल ठंडी हैं। जिसमें सबसे सर्द शहरों की सूची में प्रदेश का नौगांव पहले नबंर पर बरकरा चल रहा है। इधर, जिलों की अगर बात करें तो खजुराहो, सतना, दतिया, रीवा, गुना,, राजगढ़, उमरिया, रायसेन, दमोह, पचमढ़ी, सागर, सीधी, धार और रतलाम में पारा 10 डिग्री से नीचे गोत लगा रहा है। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा है। भोपाल, जबलपुर और इंदौर में भी मौसम में सर्दी बरकरार है।
इन शहरों में दिन का ये तापमानबता दें कि, सर्द हवाओं के असर के चलते मध्य प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जिसमें भोपाल, धार, इंदौर, पचमढ़ी, रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर व रीवा आदि शहर शामिल हैं। वहीं गुरुवार से एक्टिव हुए विक्षोभ का असर 31 दिसंबर तक रहेगा। इसके बाद नए साल के पहले दिन से रात और दिन के पारे में गिरावट होने की संभावना है। जिससे सूबे में कड़ाके की सर्दी एक बार फिर से लोगों को सताएगी। हालांकि फिलहाल मावठ होने की संभावना से मौसम विभाग ने इंकार किया है। मगर इसके बाद नए साल में मावठ की बारिश होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited