Bhopal Weather Update: लेक सिटी में अब दिन भी सर्द, पारा पहुंचा 23 तक, 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Bhopal Weather Update: मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 23 से 24 डिग्री तक आ गया है व रात के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले 24 घंटे में सूबे के ग्वालियर व दतिया समेत 8 जनपदों में फोग को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार से एक्टिव हुए विक्षोभ का असर 31 दिसंबर तक रहेगा।

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश में अब रात्रि के जैसे दिन भी हो गए हैं ठंडे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 16 किमी की रफ्तार से चल रही सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठंड
  • मौसम विभाग ने किया 8 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
  • नए साल के पहले दिन से पारे में गिरावट होने की संभावना

Bhopal Weather Update: राजधानी भोपाल समेत प्रदेश में अब रात्रि के जैसे दिन भी ठंडे हो गए हैं। मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 23 से 24 डिग्री तक आ गया है व रात के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले 24 घंटों के लिए सूबे के ग्वालियर व दतिया समेत 8 जनपदों में फोग को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मिश्रा के मुताबिक हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मगर भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोहरा छाया रहेगा। वहीं लेक सिटी भोपाल में आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में 16 किमी प्रतिघंटे की गति से सर्द हवा चलने के कारण सर्दी बढ़ने की संभावना है। हालांकि दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा। मगर रात के पारे में मामूली गिरावट की संभावना है।

एमपी में फिलहाल नौगांव सबसे सर्दमौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शहरों की रातें बहरहाल ठंडी हैं। जिसमें सबसे सर्द शहरों की सूची में प्रदेश का नौगांव पहले नबंर पर बरकरा चल रहा है। इधर, जिलों की अगर बात करें तो खजुराहो, सतना, दतिया, रीवा, गुना,, राजगढ़, उमरिया, रायसेन, दमोह, पचमढ़ी, सागर, सीधी, धार और रतलाम में पारा 10 डिग्री से नीचे गोत लगा रहा है। बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा है। भोपाल, जबलपुर और इंदौर में भी मौसम में सर्दी बरकरार है।

End Of Feed