Bhopale: बैरन ठंड...नए साल में घने कोहरे की जद में लेक सिटी, चंद घंटों में इतना लुढ़का पारा
Bhopal Weather Update: दिनभर सर्द हवाओं के चलते पारे में गिरावट हुई है। वहीं करीब 3 घंटे घना कोहरा भी छाया रहा। उत्तर के पहाड़ोें की ओर से बर्फीली हवाओं के इस ओर आने का दौर जारी होने के बाद राजधानी समेत प्रदेश के अधितर इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो कई स्थानों पर मावठ की भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं सूबे के धरतीपुत्रों को भी बारिश के मोती बरसने का इंतजार है।
भोपाल में मौसम ने बदली करवट, शहर आया कोहरे की जद में । ( सांकेतिक तस्वीर )
- प्रदेश में मावठ की बारिश होने की संभावना
- सर्द हवाओं का रहेगा असर, पारा और गिरेगा
- धरतीपुत्र देख रहे मावठ के मोती बरसने की राह
दिनभर सर्द हवाओं के चलते पारे में गिरावट हुई है। वहीं करीब 3 घंटे घना कोहरा भी छाया रहा। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक उत्तर के पहाड़ोें की ओर से बर्फीली हवाओं के इस ओर आने का दौर जारी होने के बाद राजधानी समेत प्रदेश के अधितर इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। हालांकि हवाएं मंथर गति से बह रही हैं, वहीं वातावरण में नमी होने के कारण कोहरा बन रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई शहर कड़ाके की सर्दी के दायरे में आ गए हैं। वहीं कई शहरों में कोहरा छाया रहा।
राजधानी में दिन में लाइट्स जलींमौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक राजधानी भोपाल में अभी तक महज धुंध व कहीं- कहीं कुहासा ही छा रहा था। नए साल में सीजन का पहला कोहरा छाया है। कोहरे की वजह से राजधानी के कई इलाकों में सदृश्यता घटी गई। एयरपोर्ट रोड पर विजिबिलिटी दो सौ मीटर से भी कम रही। कोहरे की वजह से राजधानी में वाहन रेंग कर चलते दिखे तो वाहनों की दिन में लाइट्स जलीं। होशंगाबाद में विजिबिलिटी एक हजार मीटर से भी कम रही। ग्वालियर व दतिया आदि जिलों में दिन बेहद सर्द रहा। वहीं दतिया, रायसेन, दमोह, खजुराहो, सागर व भोपाल में कोहरा छाया रहा। नए साल में प्रदेश का दतिया शहर 5.04 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द रहा।
अब आगे क्यामौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत की ओर से आ रही बर्फीली हवाओं का पूरे प्रदेश में असर है। तापमान में गिरावट के आसार हैं। वहीं मावठ की बारिश होने की भी पूरी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की तो कई स्थानों पर मावठ की भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं सूबे के धरतीपुत्रों को भी बारिश के मोती बरसने का इंतजार है। इस समय खेतों में गेंहू,चने व सरसों सहित कई फसलें प्यासी खड़ी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited