होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bhopal Weather Update: उफ्फ...बैरन बनीं ये ठंड, प्रदेश में रात का पारा लगा रहा गोते, बर्फीली हवाओं ने धुजाया

Bhopal Weather Update: दिसंबर के बीतने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर विगत दो दिनों से लोगों को सता रहा है। इधर, विंटर वैकेशन शुरू होने के बाद लोगों का घरों से कम ही निकलने को मन कर रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि, 30 व 31 दिसंबर को पारा ऊपर चढे़गा तो लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से राहत के आसार हैं। फिलहाल प्रचंड सर्दी का ये दौर जारी रहेगा। मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में घना व हल्का कोहरा छाया रहा व नौगांव 4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रहा।

Bhopal Weather UpdateBhopal Weather UpdateBhopal Weather Update

बर्फीली हवाएं राजधानी भोपाल में लोगों को सता रही

मुख्य बातें
  • बर्फीली हवाओं से राजधानी में सर्दी का असर बढ़ा
  • 4 डिग्री तापमान के साथ नौगांव प्रदेश का सबसे सर्द शहर रहा
  • गलन वाली सर्दी बढ़ते ही सर्दी के मेवों की एकाएक बिक्री बढ़ी

Bhopal Weather Update: उत्तरी भारत के पहाड़ों की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते राजधानी भोपाल में प्रचंड ठंड लोगों की बैरन बन गई है। हालांकि इससे पहले यहां मौसम का मिजाज हल्की सर्दी वाला था। लेकिन दिसंबर के बीतने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर विगत दो दिनों से लोगों को सता रहा है। इधर, विंटर वैकेशन शुरू होने के बाद लोगों का घरों से कम ही निकलने को मन कर रहा है। हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन व रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया है।

इधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि, 30 व 31 दिसंबर को पारा ऊपर चढ़ेगा तो लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से राहत के आसार हैं। फिलहाल प्रचंड सर्दी का ये दौर जारी रहेगा। सर्दी के चलते लोग घरों में ही दुबके हैं। वहीं बाजारों में जगह- जगह लोग अलाव ताप कर ठंड से बचने के जतन कर रहे हैं। सर्दी बढ़ी है तो मूंगफली, गजक, गुड़ व तिल के बनें व्यंजनों की एकाएक मांग बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में घना व हल्का कोहरा छाया रहा व नौगांव 4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रहा।

ये रहा इन शहरों का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन व रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया। राजधानी भोपाल का दिन का तापमान 22.6 रहा। जबकि इंदौर का 24.6, जबलपुर का 23.4, होशंगाबाद का 24.6, ग्वालियर का 20.6 व सतना का 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा। राजधानी में दोपहर बाद सूरज निकलने के चलते लोगों ने राहत महसूस की।

End Of Feed