Bhopal Weather Update: उफ्फ...बैरन बनीं ये ठंड, प्रदेश में रात का पारा लगा रहा गोते, बर्फीली हवाओं ने धुजाया
Bhopal Weather Update: दिसंबर के बीतने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर विगत दो दिनों से लोगों को सता रहा है। इधर, विंटर वैकेशन शुरू होने के बाद लोगों का घरों से कम ही निकलने को मन कर रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि, 30 व 31 दिसंबर को पारा ऊपर चढे़गा तो लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से राहत के आसार हैं। फिलहाल प्रचंड सर्दी का ये दौर जारी रहेगा। मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में घना व हल्का कोहरा छाया रहा व नौगांव 4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रहा।
बर्फीली हवाएं राजधानी भोपाल में लोगों को सता रही
मुख्य बातें
- बर्फीली हवाओं से राजधानी में सर्दी का असर बढ़ा
- 4 डिग्री तापमान के साथ नौगांव प्रदेश का सबसे सर्द शहर रहा
- गलन वाली सर्दी बढ़ते ही सर्दी के मेवों की एकाएक बिक्री बढ़ी
Bhopal Weather Update: उत्तरी भारत के पहाड़ों की ओर से आ रही सर्द हवाओं के चलते राजधानी भोपाल में प्रचंड ठंड लोगों की बैरन बन गई है। हालांकि इससे पहले यहां मौसम का मिजाज हल्की सर्दी वाला था। लेकिन दिसंबर के बीतने के साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर विगत दो दिनों से लोगों को सता रहा है। इधर, विंटर वैकेशन शुरू होने के बाद लोगों का घरों से कम ही निकलने को मन कर रहा है। हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन व रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया है।संबंधित खबरें
इधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि, 30 व 31 दिसंबर को पारा ऊपर चढ़ेगा तो लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से राहत के आसार हैं। फिलहाल प्रचंड सर्दी का ये दौर जारी रहेगा। सर्दी के चलते लोग घरों में ही दुबके हैं। वहीं बाजारों में जगह- जगह लोग अलाव ताप कर ठंड से बचने के जतन कर रहे हैं। सर्दी बढ़ी है तो मूंगफली, गजक, गुड़ व तिल के बनें व्यंजनों की एकाएक मांग बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदेश के कई शहरों में घना व हल्का कोहरा छाया रहा व नौगांव 4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रहा। संबंधित खबरें
ये रहा इन शहरों का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार के मुकाबले मंगलवार को दिन व रात के तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया। राजधानी भोपाल का दिन का तापमान 22.6 रहा। जबकि इंदौर का 24.6, जबलपुर का 23.4, होशंगाबाद का 24.6, ग्वालियर का 20.6 व सतना का 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा। राजधानी में दोपहर बाद सूरज निकलने के चलते लोगों ने राहत महसूस की। संबंधित खबरें
इन शहरों में छाया रहा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, दतिया व ग्वालियर में घना कोहरा छाया रहा। कई जगह तो सदृश्यता 200 मीटर से भी कम रही। सर्दी के इस दौर में स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते फिलहाल बच्चों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मौसम विभाग अब आगे के अनुमान लगा रहा है कि, नए साल में एक जनवरी से फिर से कड़ाके की ठंड की वापसी होगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited